WhatsApp बंद होने वाला है? | Check कीजिए आपके फोन में होगा या नहीं?

शेयर

November से WhatsApp 43 mobile phones में चलना बंद हो जाएगा। आप भी इस mobile phones कि list जिसमे WhatsApp बंद हो जाएगा उसे देख कर पता लगा सकते हैं कि, आपके phone पर इसका क्या असर पड़ेगा।

WhatsApp दुनिया कि सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली Mobile App में से एक है। इस समय मार्केट में इसके दो और competitor मौजूद हैं। Telegram और Signal एैसी ही दो Applications हैं जो WhatsApp के जैसी services तो देती ही हैं, साथ ही इनमे और भी विकल्प (options) हैं जो इन्हे WhatsApp से अलग बनाते हैं।

WhatsApp अपनी App को समय के साथ साथ update करता रहता है और इसमें नए features लाता है जो इसे बेहतर बनाने में मदद करते हैं। कुछ साल पहले तक यह सिर्फ एक संदेश (messaging) भेजने वाली App थी। मगर समय के साथ साथ इसने अपने आप को बदला और अब इससे calls भी कि जा सकती हैं, और files भी share कि जा सकती हैं, जैसे: Music, वॉयस (Voice Message), Video, ppt, pdf, word file इत्यादि।

इस बार WhatsApp अपने नए अपडेट में 40 से ज्यादा पुराने mobile phones या पुराने operating system में चलना बंद हो जाएगा। आप इस लिस्ट में देख सकते हैं, कि, WhatsApp किन mobile phones में बंद हो जाएगा। इस list of phones in which WhatsApp will stop में 43 phones हैं, जिसमे अलग अलग brands जैसे Samsung, Apple, Sony, LG इत्यादि भी हैं।

WhatsApp नें अपनी Application को download करने कि आवश्यकताओं (requirements) को अपडेट किया है, और यह November 2021 से लागू हो जाएंगी। इससे लाखों लोगों के mobile में WhatsApp चलना बंद हो जाएगा।

Android

Samsung

  • Galaxy Ace 2
  • Galaxy SII
  • Galaxy S3 mini
  • Galaxy Trend II
  • Samsung Galaxy Trend Lite
  • Galaxy Xcover 2
  • Galaxy Core

LG

  • Lucid 2
  • Optimus L3 II
  • Optimus L3 II Dual
  • Optimus L2 II
  • Optimus L4 II
  • Optimus L4 II Dual
  • Optimus L5
  • Optimus L5 II
  • Optimus L5 Dual
  • Optimus L7
  • Optimus L7 II
  • Optimus L7 II Dual
  • Optimus F3
  • Optimus F5
  • Optimus F6
  • Optimus F7
  • Optimus F3Q
  • Enact
  • Optimus Nitro HD and 4X HD

Sony

  • Xperia Arc S
  • Xperia Miro
  • Xperia Neo L

Huawei

  • Ascend D Quad XL
  • Ascend D1 Quad XL
  • Ascend D2
  • Ascend P1 S
  • Ascend G740
  • Ascend Mate

ZTE

  • ZTE V956
  • Grand Memo
  • ZTE Grand S Flex
  • Grand X Quad V987

Others (अन्य)

  • HTC Desire 500
  • Alcatel One Touch Evo 7
  • Lenovo A820
  • Archos 53 Platinum
  • Caterpillar Cat B15
  • Wiko Cink Five
  • Wiko Darknight
  • UMi X2
  • Faea F1
  • THL W8

ios / Apple

  • iPhone SE
  • iPhone 6S
  • iPhone 6S Plus

List of phones whatsapp will stop working in

WhatsApp क्यों इन mobiles में बंद होने वाला है? | Why WhatsApp will not work on some phones?

जैसा कि मैंने आपको बताया कि WhatsApp समय क साथ साथ अपने आप को update करता है ओर नई टेक्नॉलजी (technology) का प्रयोग करता है। पुराने operating system वाले मोबाईल जो कि ऊपर लिस्ट में हैं, नई टेक्नॉलजी को अपनाने में सक्षम नहीं हैं। इन mobiles के software पुराने हैं और इसीलिए इनमे नया WhatsApp नहीं काम कर सकता।

WhatsApp ने अपनी वेबसाईट के जरिए यह सूचना दी है और साथ ही सलाह दी है कि आप अपनी chat का backup ले लें। 1 November 2021 से यह अपडेट लागू कर दी जाएगी।

आपका phone अगर list में है तो आप क्या कर सकते हैं?

  • WhatsApp का कहना है कि सबसे पहले आप अपनी चैट का backup ले लीजिए। साथ ही आपको अपने mobile को बदल कर नए software वाला phone लेना होगा। जैसे: Android 4.1 या उसके बाद का मोडेल और ios 10 के बाद के मोडेल वाला फोन।
  • अगर आपके mobile में नया software update आता है जो Android 4.1 और ios 10 या उसके बाद का कोई भी update हो तो आप same phone में ही WhatsApp इस्तेमाल कर पाएंगे।

हालांकि जरूरी नहीं है कि आप एकदम से WhatsApp से logout हो जाएंगे, लेकिन आप ज्यादातर फीचर्स का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। जैसे WhatsApp Web, अगर आप mobile में App नहीं use कर पाएंगे तो आप computer में भी login नहीं कर पाएंगे।

लेकिन अगर आपका WhatsApp बंद हो गया है, और आप logout हो गए हैं, तो आप नए phone में अपने same mobile number से login कर इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आप अपना mobile नहीं बदलना चाहते तो आप WhatsApp के अलावा दूसरी messaging Apps का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि Telegram, Signal, Facebook Messenger।

नए mobile में same WhatsApp Account कैसे चला सकते हैं?

आप अपनी chat का backup बना सकते हैं ओर उसे नए phone download कर सकते हैं।

बस नीचे दिए ये steps को follow करें।

WhatsApp App > Settings > Chats > Chat Backup

अब आप नए mobile में जब login करेंगे तो आप यह backup को download कर पहले कि तरह ही WhatsApp इस्तेमाल कर सकते हैं।

आशा करता हूँ कि आपको यह जानकारी अछि लगी होगी। और अगर आपको इससे या किसी भी Social Media या Digital Marketing संबंधित जानकारी लेनी हो तो आप comment कर पूछ सकते हैं। मैं आपके सवालों का जवाब देने कि पूरी कोशिश करूंगा।

FAQ

Application को download करने कि आवश्यकताओं का मतलब (meaning)?

सभी Software या Applications जब बनाए जाते हैं, तो उनमे किसी तरह कि टेक्नॉलजी का उपयोग किया जाता है। इन सॉफ्टवेयर या Applications के लिए आपके phone या computer में एक निर्धारित जगह (space), जरूरी graphic card, sound card, operating system इत्यादि कि आवश्यकता होती है। इनके ना होने से software और Applications नहीं काम करते।

Operating System क्या है?

यह एक तरह का software होता है जो काफी सारे programmes से मिल कर बना होता है। computer में अनगिनत programmes होते हैं और जब हम कोई command देते हैं जैसे कि songs लगाना, MS Word use करना, game खेलना इत्यादि, तो यह Operating System (OS) ही उस काम को पूरा कर है।


शेयर

Leave a Comment