हममें से ज्यादातर लोग अपनी रोज मर्रा कि ज़िंदगी में Cloud Computing का इस्तेमाल करते हैं और यह नहीं जानते कि cloud computing kya hai?। What is Cloud Computing in Hindi? में जानने के लिए आप यह जान लीजिए कि यह एक एैसी टेक्नॉलजी है जो इंटरनेट से चलती है।
जिस तरह हम पहले computer से जुड़ा हुआ कोई भी काम करने के लिए उसमे software का इस्तेमाल करते थे, या computer में अपना data save किया करते थे। उसी तरह अब Cloud Computing टेक्नॉलजी का इस्तेमाल कर यह सारा काम इंटरनेट पर कर लेते हैं।
इसके लिए आपको किसी भी data को संभालने कि जरूरत नहीं है। ना ही आपको अपने कंप्युटर में कोई file रखनी है। यहाँ सब काम internet से हो जाता है।
चलिए विस्तार से जानते हैं कि Cloud Computing kya hai?. What is Cloud Computing in Hindi? इसके उदाहरण, फायदे और नुकसान।
Table of Contents
What is Cloud Computing in Hindi? (क्लाउड कम्प्यूटिंग क्या है?)
Cloud Computing एक एैसी technology है, जो इंटरनेट के इस्तेमाल से हमें तरह तरह कि services उपलब्ध करवाती है। यह सर्विसेज़ कईं तरह कि हो सकती हैं जैसे Cloud Storage, Website कि hosting, Softwares, Applications और इंटरनेट के जरिए इस्तेमाल कि जाने वाली सभी services आजकल cloud computing के जरिए ही कि जाती हैं।
अगर हम आसान शब्दों में कहें कि cloud computing kya hai? तो Cloud computing से हमें Cloud Storage मिलती है, जो काफी safe भी होती है। इस तरह कि storage कि कोई भी लिमिट नहीं होती। आप चाहे जितना data यहाँ store कर सकते हो और साथ ही काफी सारी services का इस्तेमाल कर सकते हो। आप एक साथ ही कईं services का लाभ उठा सकते हैं।
Cloud Computing को बनाने का सबसे बड़ा कारण यही है कि, यह काफी तेज (fast) है, यह साल के सभी दिन 24 घंटे चलती रहती है। आप चाहे कहीं भी हो, आप अपने data को access कर सकते हैं, अर्थात आप किसी भी location से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। और किसी दूसरे को भी यह सर्विस आपके (आपके behalf पर) लिए इस्तेमाल (use) करने दे सकते हैं।
Cloud Storage क्या है?
Cloud शब्द का मतलब है आकाश जो इतना बड़ा कि उसका अंत नहीं होता। इसीलिए यह शब्द यहाँ प्रयोग किया गया है। Cloud Storage मतलब इंटरनेट पर इतना बड़ा space जहां आप जो चाहे save कर सकते हैं। आपका सारा data safe भी होता है, और सबसे बड़ी बात तो यह है कि आपको इसे maintain नहीं करना होता।
क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है उदाहरण के साथ? (Examples of Cloud Computing in Hindi):
काफी सारी कंम्पनियाँ Cloud Computing का इस्तेमाल करती हैं। हम भी इस तरह कि सर्विस का उपयोग रोज मर्रा कि ज़िंदगी में करते हैं। चाहे Social media हो या Email भेजना हो या mobile कि कोई Application का इस्तेमाल करना हो सब इसी का प्रयोग करते हैं।
यह हैं Cloud Computing के कुछ उदाहरण:
- Google और Google कि सभी सर्विसेज़ जैसे Gmail, Google Drive, Youtube इत्यादि Cloud Computing या Cloud Storage का इस्तेमाल करते हैं।
- Amazon भी अपने users का सारा data Cloud Storage से ही manage करता है। साथ ही Amazon Cloud Storage कि सर्विसेज़ को बेचता है। यह अलग अलग businesses को cloud storage इस्तेमाल करने के लिए, website host करने के लिए या अपना data save करने के लिए देता है।
- Shutterstock, Pexels, Pixabay, Picasa जैसी कंम्पनियाँ भी Cloud Storage पर अपना सारा data save करती हैं। इसीलिए users इतनी ज्यादा मात्र में यहाँ photos और videos upload भी कर सकते हैं, और download भी।
- तरह तरह कि mobile applications भी इसी technology पर आधारित हैं या इसका इस्तेमाल करती हैं।
- Salesforce दुनिया कि सबसे बड़ी Email Marketing करने वाली और CRM (Customer Relationship Management) बनाने वाली कंपनी हैं। यह कंपनी पूरी तरह से इसी technology पर आधारित है। इसके सभी customers भी Cloud Computing के जरिए इससे जुड़े हैं।
Cloud Computing के प्रकार (Types of Cloud Computing in Hindi)
- Public Cloud
- Private Cloud
- Hybrid Cloud
- Community Cloud
पब्लिक क्लाउड कम्प्यूटिंग (Public Cloud Computing Kya Hai?)
इस प्रकार कि Cloud सर्विसेज़ हर व्यक्ति के लिय उपलब्ध रहती हैं। यह सर्विसेज़ कभी free में या कभी बहुत ही कम खर्च में users को दी जाती है। इस पर Cloud सर्विसेज़ देने वाली organization का पूरा कंट्रोल रहता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है Google जो अपनी cloud services को आपने users को ज्यादातर फ्री में ही उपलब्ध करवाता है।
प्राइवेट क्लाउड कम्प्यूटिंग (Private Cloud Computing Kya Hai?)
जैसा कि इसका नाम ही बता रहा है, यह एक प्राइवेट क्लाउड है जिसका मतलब है इसका access सिर्फ उन्ही के पास होता है जिन्हे Cloud service देने वाले allow करते हैं। इसका data public नहीं होता और secure रहता है। Google Drive इसका एक उदाहरण है। आप अपनी Google Drive मे जो भी data डालते हो वो password से सुरक्षित रहता है और किसी और user के पास उसका access नहीं होता।
हाइब्रिड क्लाउड कम्प्यूटिंग (Hybrid Cloud Computing Kya Hai?)
Hybrid Cloud Computing, Private Cloud और Public Cloud के मिश्रण से बनता है। अर्थात इसमे इन दोनों ही clouds का इस्तेमाल एक साथ होता है। उदाहरण के तौर पर अगर कोई university अपनी website पर results upload करती है, तो उसका access केवल students के पास होता है। लेकिन इसके अलावा और कईं तरह कि information भी यूनिवर्सिटी अपनी वेबसाईट पर share करती है जो आम users के लिए ही उपलब्ध होती है। एक साथ ही दोनों clouds का इस्तेमाल किया जाता है।
कम्यूनिटी क्लाउड कम्प्यूटिंग (Community Cloud Computing Kya Hai?)
Community Cloud Computing एैसी cloud services है जो जिसका access एक ग्रुप को दिया जाता है। उस group के members ही उसे use कर सकते हैं। जैसे बड़ी बड़ी कंपनियां इसका इस्तेमाल करती हैं। वे केवल अपने employees को ही इसे use करने देती हैं। या दूसरी बड़ी organizations जैसे banks, school, colleges, या सरकारी websites। ये सब अपने employee या students को अपना internal data access करने देते हैं। कोई भी तीसरा व्यक्ति इसका इस्तेमाल नहीं कर सकता।
Cloud Services के टाइप्स (Types Of Cloud Services In Hindi)
- Iaas (Infrastructure as a Service)
- Paas (Platform as a Service)
- Saas (Software as a Service)
Iaas क्या है? (Infrastructure as a Service Kya Hai?)
इस तरह कि cloud service किसी भी कंपनी या organization के लिए कोई third party सर्विस provider उपलब्ध करवाते हैं। और वह सर्विस प्रवाइडर ही उन companies के लिए इसे manage भी करते हैं।
Paas क्या है? (Platform as a Service Kya Hai?)
इस तरह कि Cloud services Application developers को दी जाती है। इसमे वे applications बना सकते हैं, test भी करते हैं और run भी कर सकते हैं। यह एक ऐसा platform होता है जहां web developers softwares और applications को बना कर बाद में बेच भी सकते हैं।
Saas क्या है? (Software as a Service)
Software as a Service में users Software को इंटरनेट से सीधा इस्तेमाल कर सकता है। Users इसे अपने web browser से ही access कर सकते हैं। Saas के service provider सभी तरह कि software updates या किसी भी तरह कि कोई सहायता अपने clients को देते हैं। Service provider ही इसे manage भी करते हैं। Clients अपने business के मुताबिक सॉफ्टवेयर बनवा सकते हैं।
Cloud Computing के फायदे हिन्दी में:
- यह Internet पर काफी बड़ा storage space देता है जिससे आपको storage के खत्म होने के बारे मे नहीं सोचना पड़ता।
- इस storage का इस्तेमाल data को save करने के अलावा और भी काम के लिए जैसे services उपलब्ध करवाने के लिए होता है।
- यहाँ data safe रहता है। अर्थात आपको अपने data को अपने आपस कही save नहीं करना पड़ता और internet पर यह हर वक्त मौजूद रहता है।
- आप Cloud Storage या Services का इस्तेमाल कभी भी कही भी कर सकते हो। बस आपको एक device जैसे computer, laptop, या mobile चाहिए।
- इसका सबसे बड़ा फायदा तो Pandemic के समय हुआ था। जब Lockdown हुआ तो काफी लोग घर से काम करने लगे थे। Cloud Computing के जरिए ही उनका काम आसान हुआ था।
- क्योंकि आपको किसी प्रकार का Infrastructure नहीं चाहिए जैसे computers, या storage devices, उन storage devices को manage करने के लिए man power इत्यादि, इसे इस्तेमाल करने का खर्च भी कम आता है।
- अगर आपका इंटरनेट अच्छा है तो आपका काम भी काफी speed से होता है जिससे काम कि productivity बढ़ती है।
Cloud Computing के नुकसान:
टेक्नॉलजी के हमेशा फायदे भी होते हैं तो कुछ नुकसान भी होते हैं। हम कभी भी किसी भी अच्छी technology को अपनाते हैं तो हम एक बार उसके नुकसान पर भी नजर डालते हैं। इससे आपको पता रहता है कि अपने लिए यह टेक्नॉलजी सही है या नहीं।
- सबसे बड़ा नुकसान यह है कि आपका data हर वक्त सुरक्षित (secure) नहीं रहता। यह data internet पर होता है और hackers के इसे data को access करने का खतरा बना रहता है।
- अगर आपका password कमजोर है तो कोई भी आपका डट कभी भी कहीं से भी access कर सकता है।
- आपका सर data Internet पर होता है, और अगर आपका इंटरनेट नहीं चलता तो आप उसे access नहीं कर पाते।
- अगर internet कि speed कम है, तो भी आपका काम रुक सा जाता है।
जी हाँ टेक्नॉलजी को आप जितना चाहे control कर लें उसमें कुछ ना कुछ कमी रह ही जाती है। और आपको अगर टेक्नॉलजी से फायदा होता है तो कुछ हद्द तक उसकी कुछ limitations भी होती हैं।
FAQ
क्लाउड कम्प्यूटिंग कितने प्रकार कि होती है?
क्लाउड कम्प्यूटिंग 4 प्रकार कि होती है।
पब्लिक क्लाउड (Public Cloud)
प्राइवेट क्लाउड (Private Cloud)
हाइब्रिड क्लाउड (Hybrid Cloud)
कम्यूनिटी क्लाउड (Community Cloud)
निष्कर्ष
आशा करता हूँ कि अब आप जान गए होंगे कि what is Cloud Computing in Hindi। Cloud Computing के उदाहरण, फायदे, नुकसान, ईसके प्रकार और इसकी सर्विसेज़ के प्रकार इत्यादि।
आप हमें comment कर बता सकते हैं कि आपको यह जानकारी कैसी लगी और अगर आपको और भी कुछ जानना है तो आप जरूर पुछ सकते हैं। हम आपके साथ वो जानकारी भी सांझा करेंगे।
आप अपने friends के साथ भी यह जानकारी share कर सकते हैं।