आजकल business का social media account होना भी काफी जरूरी हो गया है। इसके अपने फायदे होते हैं। और अगर किसी का social media account नहीं है तो लोगों को उसके उपर विश्वास नही होता।
Social Media Business Account दो तरह से open किया जा सकता है। पहला तो ये कि आप सीधा ही आप अपना account बनाइये और उस पर अपने business से जुड़ी posts upload करना शुरू कर दीजिए। दूसरा तरीका है कि अपने business account को plan के साथ launch किया जाए। जिससे लंबे समय के लिए फायदा हो और branding भी हो पाए।
दूसरा तरीका क्यों अपनाना चाहिए? सिर्फ एक social media account के लिए plan क्यों करना है? यह तो बहुत ही आसान है। और कोई भी किसी भी सोशल मीडिया पर जब चाहे अकाउंट बना सकता है। तो plan क्यों करना चाहिए?
इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि अपने business का social media account launch करने के लिए ये किस तरह का प्लान चाहिए? और क्यों चाहिए?
चलिए पहले जानते हैं बिजनस का सोशल मीडिया अकाउंट लॉन्च कैसे करते हैं?
Table of Contents
Social Media Business Account Launch कैसे करें?
Social Media Platform चुनना
सबसे पहले अपने business के लिए social media platform चुनना बहुत जरूरी है। सभी का अपना use होता है और आपके business से जुड़े ग्राहक (customers) और उपभोगता (consumers) किस platform का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं यह जानना बहुत जरूरी है।
कुछ उदाहरण:
Facebook सभी के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाला एक platform है। इस पर अपना Ecommerce store setup किया जा सकता है और इसी Ecommerce store का इस्तेमाल Instagram में किया जाता है। यह Social Media Marketing के वक्त भी काफी उपयोगी (effective) होता है।
इस पर सभी तरह के business अपना account बना सकते हैं। यह दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला एक platform है। E-commerce companies तो यहाँ अपना store भी यहाँ setup कर सकते हैं और अपने product को अपनी post में tag कर सकते हैं। इस platform पर Social Media Influencers भी काफी active रहते हैं।
यह बहुत ही खास तरह का platform है। इस पर बहुत ही targeted users होते हैं और इस पर केवल कुछ खास तरह के business को ही अपना account बनाना चाहिए। लेकिन ये एक एैसा प्लेटफॉर्म हैं जहाँ आप अपने business के लिए अपने employees को भी ढूंढ सकते हैं।
Twitter भी काफी इस्तेमाल किये जाने वाला social media platform है। यहाँ काफी बड़े बड़े business अपना account बनाते हैं। business कि शुरुआत में इस पर आना जरूरी नहीं है। लेकिन अगर आपसे काफी ग्राहक जुड़ चुके हैं तो Twitter पर आना भी जरूरी है।
यह platform भी तेजी से उभरने वाला platform है। अगर आपका business web based है अर्थात internet से जुड़ा है तो आप इस पर जल्द ही account बना सकते हैं और यहाँ से आपकी website पर काफी users आ सकते हैं।
Youtube
Youtube पर आप ना केवल अपना product या service लोगों को दिखा सकते हैं बल्कि यहाँ से आप और भी कईं काम कर सकते हैं। जैसे: लोगों को अपने business के काम करने का तरीका दिखा सकते हैं। अपने products और services का सही इस्तेमाल कैसे करना है यह भी बता सकते हैं। और तो और अपने Youtube channel से पैसे भी कमा सकते हैं।
Snapchat
यह platforms ज्यादातर youngsters use करते हैं। इस पर भी सभी businesses अपना account नहीं बनाते। लेकीन अगर अपका business youngsters से जुड़ा है या entertainment industry से जुड़ा है, जो youth को काफी पसंद आएगा तो आपको snapchat पर भी account बनाना चाहिए।
यह कुछ आम Social Media platforms हैं जहाँ businesses अपने सोशल मीडिया account खोल सकते हैं।
Business Account Setup करें
जब आप तय कर लेंगे कि कौनसा platform आपने इस्तेमाल करना है तो आप अपना social media business account setup करें। इसके लिए सबसे पहले आप एक अच्छी सी summary लिखें। मतलब कम शब्दों में अपने business के बारे में बताएं। और अपनी contact details जैसे: website, email, phone number, address और location इत्यादि अपने Social media account में share करें। आपको अपना user name और url भी अपने business क नाम से जुड़ा बनाना चाहिए।
इसके अलावा अपने social media feed के लिए design और color theme चुनें। इससे आपके business कि branding होगी।
Social Media Calendar बनाएँ
यह सबसे जरूरी काम है जो आपको हर महीने करना होता है। Launch से पहले एक महीने का Social Media Calendar बनाएं।
Social Media Calendar क्या होता है?
आम तौर पर सभी कम्पनियाँ हर महीने कि सारी posts को एक ही साथ तैयार (ready) कर रखती हैं। अगर उन्हे अगले महीने 30 post upload करनी हैं तो वे सभी 30 एक ही बार में ready कर लेते हैं। अगर 15 posts डालनी हैं तो 15 एक ही बार में ready कर लेते हैं। ये सभी एक file बना कर तारीख के साथ save कर लेते हैं। फिर इसे तारीख के हिसाब से post कर दिया जाता है। इसे ही Social Media Calendar कहते हैं।
कुछ social media tools भी आते हैं जैसे: Sprout Social, Hoot Suite इत्यादि, जहाँ यह social media calendar को upload किया जाता है, और सभी पोस्ट आपके तय किए समय और तारीख पर अपने आप post हो जाती हैं।
Note: launch से पहले अपने अकाउंट कि details और social media calendar को check कर लें किसी भी तरह कि कोई कमी तो नहीं रह गई।
Launch Date
अपना account launch करें और अपनी पहली post अपने सभी friends और network के साथ share करें। posts पर मिले सभी comments का reply करें।
Launch के बाद
Account launch होने के बाद अपने followers के साथ engagement बड़ाएं। सभी comments का जवाब दें, तरह तरह के interesting questions और quiz अपनी stories और posts में पूछें। इससे लोग आपके social media account से engagement बड़ाएंगे। साथ ही समय के साथ साथ giveaways भी करते रहें। इससे लोग आपके business को और जानेंगे और पसंद करेंगे।
Note: अगर आपने अपने social media business account पर समय के साथ साथ अच्छा content नहीं post किया, तो आपका अकाउंट social media algorithm में ज्यादा visible नहीं रहेगा।
यह भी जानें:
Instagram Algorithm हिन्दी में
Master Instagram Algorithm हिन्दी में
Influencer Marketing vs Social Media Marketing
Business Social Media Account के फायदे
- सबसे बड़ा फायदा तो ये है कि business social media के जरिए अपने ग्राहकों और उपभोगताओं से जुड़ा रहता है। इससे trust build होता है।
- सोशल मीडिया मार्केटिंग कर भी आसान हो जा है।
- किसी भी तरह कि कोई business से जुड़ी news भी यहाँ share कि जा सकती है।
- अपने customers से सीधा feedback यहाँ से मिल जात है।
- Branding करना काफी आसान हो जाता है।
- Ecommerce business सीधा अपना समान यहाँ से बेच सकते हैं।
- अगर paid Ads नही भी इस्तेमाल करते तब भी यहाँ से direct marketing कि जा सकती है।
- Influencer Marketing भी कि जा सकती है।
- Social Media हर वक्त phone के जरिए हमारे साथ रहता है तो हम कोई भी urgent message अपने followers तक तुरंत ही पहुँचा सकते हैं।
यह हैं कुछ आम फायदे सोशल मीडिया पर बिजनस अकाउंट बनाने के।
सोशल मीडिया बिजनस अकाउंट बनाने के बाद आप उसका username या url अपने business card में भी लिख सकते हैं। उसे अपनी website से भी जोड़ सकते हैं और अपने network में भी message या WhatsApp से share कर सकते हैं।
निष्कर्ष (Conclusion)
इस blog में मैंने बताया कि:
- Social Media Business Account Launch कैसे करते हैं?
- Social मीडिया platforms कौनसे चुन सकते हैं?
- Business account setup कैसे करना चाहिए?
- Social Media Calendar क्या है?
- इसके फायदे क्या हैं?
आशा करता हुँ आपको यह पोस्ट अच्छी लागि होगी। इसी तरह के और interesting business tips जानने के लिए comment करिए। मैं आपको सभी तरह कि जानकारी दूंगा जिससे आपका कोई भी काम आसान हो।
FAQ
Social Media Feed क्या है?
आपका profile page जहाँ आपको आपकी सभी posts दिखती हैं आपकी Social Media Feed होती है।
Social Media Calendar कैसे बनाते हैं?
अगले (next) महीने कि सभी posts को एक बार में तयार कर लिया जाता है। किसी त्योहार (festival) कि wish हो या कोई भी post हो, सभी उनके post करने के समय और तारीख के साथ बना के ready कर लेते हैं।