SEO क्या है और क्यों करते हैं? | What is SEO in Hindi?

शेयर

अगर आप जानना चाहते हैं कि, SEO kya hai? (What is SEO in Hindi?) तो आप यह आर्टिकल पूरा पढिए। आपको आपके इन सवालों का जावाब  इस आर्टिकल (article) में मिल जाएगा।

इस Digital युग में आजकल सभी अपना business online ले जाना चाहते हैं। ऐसा करने से आप कम खर्च में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहोंच सकते हैं।

इसके अलावा blogging भी आजकल काफी लोगों का full time profession यानि कि उनका व्यवसाय बन गई है और उन्हे भी Google या दूसरे Search Engines के पहले page पर आना है। SEO कि मदद से ही Search Engine में रैंक करना आसान हो ज है।

SEO कि शुरुआत कब हुई? | When Did SEO Start In Hindi?

SEO कि शुरुआत पहले Search engine के बनने के बाद हुई। उस समय यह बहुत आसान प्रक्रिया थी जिसमे हमें बस अपनी website को search engine को submit करना होता था।

जब Internet कि शुरुआत हुई थी तब बहुत ज्यादा websites नहीं थी इसलिए website आसानी से rank करती थी।

समय क साथ साथ और भी websites बनने लगी। और यह websites कभी कभी एक सी जानकारी (same information) प्रदान करती थी, और इससे competition भी बहुत बढ़ गया।

इसी प्रकार same business कि भी अलग अलग company कि websites बनने लगि। इससे websites के बीच में competition बढ़ गया कि कोनसी वेबसाईट Search Engine सबसे पहले अपने users को दिखाए।

Search engine के पास जब इतनी सारी websites का data आया तो SEO (Search Engine Optimization) का निर्माण हुआ।

चाहे business हो या bloggers हो, सभी को SEO कि जरूरत होती है अपनी website को Google के पहले page पर सबसे ऊपर rank करवाने के लिए।

दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला Search Engine Google है। और Google नें अपनी algorithms या rules बनाए जिसे सभी websites को मानना जरूरी हो गया और Search Engine Optimization (SEO) एकमात्र तरीका बना Google के पहले page पे website rank करवाने के लिए।

तो what is SEO in Hindi? का एक आसान जवाब ये है कि Google कि या Search Engines कि सभी updates/rules को मानना और अपनी website को इस प्रकृया के जरिए rank करवाने को SEO कहते हैं।

आइए विस्तार से जानते हैं कि SEO kya hai? (what is SEO in Hindi) और इससे जुड़ी सभी बातें। यह आपके लिए कैसे उपयोगी है? आप एक आम (general) user हैं या आपकी कोई website है, आपको यह समझ आ जाएगा कि SEO कि इतनी अहमियत क्यों है आज के इस युग में।

SEO क्या है? (SEO kya hai?) | What is SEO in hindi?

SEO एक प्रक्रिया है, जिसका इस्तेमाल कर वेबसाईट को search engines के अनुकूल बनाया जाता है। अर्थात websites को Search Engines (जैसे: Google, Yahoo, Bing) कि कुछ guidelines को मानना होता है जिससे search engines यह तय करते हैं कि आपकी website users को सबसे पहले result में दिखेगी या नहीं।

दूसरे शब्दों में अपनी website को Google के पहले page पर rank करवाने कि प्रक्रिया को SEO कहते हैं। सबसे पहले page पर आने का मतलब है आपको ज्यादा से ज्यादा website visitors मिलेंगे। क्योंकि ज्यादातर user Google के दूसरे pages पर नहीं जाते।

अगर आपके पास एक blog है, तो आपको ज्यादा से ज्यादा reader मिलेंगे और अगर आपकी business website है तो आपको ज्यादा customers मिलेंगे और आपको आपके competition से अच्छा result मिलेगा। कुछ बिजनस करने वालों को या भी Website का महत्व नहीं पता। लेकिन बिजनस कि online मौजूदगी होने का पहला कदम ही website होना और उसका SEO करना है। 

SEO का क्या महत्व है? Importance of SEO in Hindi?

SEO kya hai? या What is SEO in Hindi? यह तो आपको पता लग गया। लेकिन इसका महत्व क्या है? इसके बारे में भी जानना जरूरी है। इसकी importance जब तक ज्यादातर लोगों को समझ आती है, वो लोग अपना काफी बिजनस या अपने काफी readers को खो चुके होते हैं।

SEO एक धीमी (slow) प्रक्रिया है। और इसका इस्तेमाल कर Google के पहले page पर रैंक करने में महीनों लग जाते हैं। और अगर आप इस पर ध्यान नहीं देते तो आप अपने competitors से महीनों पीछे रह सकते हैं।

Digital युग में जब सब online ही business करते हैं, यहाँ तक कि अपने business के लिए Digital Marketing भी करते हैं। तो आपको भी अपने business को online चलाना चाहिए। बिना search engine के पहले page पर रैंक कर आप काफी बिजनस खो सकते हैं।

सभी users Google के पहले page के results को ही देखते हैं। इसके बाद के pages में कोई भी user visit नहीं करता। तो अगर आपने अपनी website का SEO नहीं किया है तो आप Google के पहले page पर कभी नहीं आएंगे।

Google के पहले page पर आने का क्या मतलब है?

मान लीजिए आप किसी भी keyword (hyperlink this with q n a ) अर्थात शब्द या वाक्य को Google (search engine) में लिख कर सर्च करते हैं। तो आपके सामने 10 results आते हैं।

यह results उन websites के होते हैं जिसके बारे में आपने सर्च (search) किया। मतलब आपके keyword से जुड़े हुए result ही सामने आते हैं। और user हमेशा इन्ही top 10 में से किसी रिजल्ट को open करता है। ज्यादातर user दूसरे page के रिजल्ट नहीं देखते।

Google के first page पर rank करने का महत्व क्या है? Importance of ranking on first page of Google in Hindi?

अब आप जान चुके हैं कि SEO kya hai? SEO का महत्व? (importance of SEO in Hindi) और हम इससे क्या करते हैं। तो आप यह भी जान चुके होंगे कि competition में हमेशा हमें आगे ही रहना होता है। अगर आप online किसी को नहीं दिखते तो आपके business या blog पर लोगों का trust कम होता है।

आपको अपने competition से उपर रैंक करना होता है जिससे सबसे पहले आपके reader या customers आपके पास आएं। उससे आपके conversion के chance भी ज्यादा होते हैं।

Types of SEO in Hindi | SEO के प्रकार

मुख्य रूप से यह 2 प्रकार का होता है:

  1. On Page SEO
  2. Off Page SEO

यह दोनों ही किसी भी website के लिए बोहोत जरूरी होते हैं। यह दोनों Google और अन्य search engine कि algorithm पर ही आधारित हैं।

आइए इन्हे विस्तार से जानते हैं।

On-Page SEO

On-Page SEO kya hai in हिन्दी ?

On-Page का मतलब है, अपनी website के ऊपर काम करना। इसमे हम अपनी website के ऊपर SEO करते हैं।

हमारी website को first page में rank करवाने के लिए उस पर अच्छे content का होना बहुत जरूरी है। इस अच्छे content में आपको अपने keywords डालने होते हैं। यह keywords हमारे content से जुड़े होने चाहिए। जिससे हम चाहते हैं कि हमारी website rank करे।

Keywords का इस्तेमाल Meta tags जैसे कि title और description tags में होना चाहिए। अपनी website पर regular content डालना चाहिए।

On-Page SEO in Hindi | On-Page Ranking Factors In Hindi

On-Page SEO में आपकी ranking को सुधारने (improve करने) वाले फ़ैक्टर्स।

List On-Page SEO Factors In Hindi:

  1. Website का नाम (Website Domain name)
  2. Content (articles, blogs, images, videos इत्यादि)
  3. Headlines, Title Tag, Meta Description
  4. Image Alt tags (images को शब्दों में बताने वाले tag)
  5. Keyword Density और keyword optimization
  6. Webpage/post का URL
  7. Website कि speed
  8. Internal linking और outbound linking
  9. Sitemap
  10. Robot.txt फाइल
  11. Mobile Friendly होनी चाहिए
  12. Google और दूसरे search engines में listed होनी चाहिए
  13. Social Media पर share करने का भी option होना चाहिए

यह कुछ बोहोत common On-Page SEO factors in Hindi हैं जो यह तय करते हैं कि आपकी website कि quality Google कि algorithm के अनुकूल है या नहीं।

Off-Page SEO in Hindi | Off-Page SEO Factors in Hindi

Off-Page SEO kya hai in हिन्दी?

Off-Page SEO का मतलब आपकी website के बाहर से SEO करना है। इसका मतलब आपको अपनी website के बाहर दूसरी कुछ websites पर भी काम करना होगा जिससे आपकी website को rank करने मे मदद मिलती है।

List Of Off-Page SEO Factors In Hindi:

  1. Backlinks
  2. Social Media पर share करना
  3. Guest blogging
  4. Forum posting करना
  5. Profiles create करना
  6. Local Listing या Citation (business listing website पर अपनी listing बनाना)

यह Off-Page SEO के कुछ common factors हैं। हालांकि इनमें से ज्यादातर backlinks बनाने का काम करते हैं।

Note: हमें इस बात का ध्यान रखना होता है कि हम उचित (relevant) links ही बनाएँ।

गलत links बनाने से हमारी website को नुकसान होता है और यह search engines कि algorithm के खिलाफ (against) है। Search engine हमेशा सही और उचित links बनाने पर ही ध्यान देते हैं।

SEO किसे करना चाहिए?

वो हर website जिसे आप चाहते हैं कि Google के Search Engine Result Page (SERP) में सबसे ऊपर का स्थान मिले उसे SEO करना चाहिए।

SEO ना करने से क्या होगा?

मान लीजिए आपने बहोत मेहनत कर के एक blog लिखा। आपने उसमे 2000 words लिखे, अच्छी images भी लगाई। मगर उसे पढ़ने के लिए कोई भी आपके blog पर नहीं आता। तो आपको कैसा लगेगा?

या आपने अपने business के लिए एक वेबसाईट बनाई उसमे कुछ पैसे invest किए और अच्छा domain name अच्छी hosting भी ले ली। मगर आपकी वेबसाईट से कोई भी sale नहीं हुई या कोई भी customers नहीं मिले। तो आपको कैसा लगेगा?

आप समझ ही गए होंगे कि अगर आपके पास website है तो आपको SEO करना ही होगा। अन्यथा आपकी website केवल आपके share करने से ही आपके readers या customers तक पहुँचेगी।

SEO के results दिखते कैसे हैं?

Search Engine में सबसे ऊपर दिखने वाले रिजल्ट जिनके साथ “Ad” लिखा होता है वो paid results होते हैं। अर्थात Google Ads के द्वारा दिखाए गए results।

“Ad” के नीचे दिखने वाले सारे results SEO या Organic results होते हैं।

what is seo in hindi

SEO में use किए जाने वाले कुछ terms:

SEO kya hai? यह जानने के साथ साथ आपको यह जानना भी जरूरी है कि, इसमे कईं शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है जो सिर्फ यहीं use होते हैं। इनको जानना और समझना भी जरूरी है।

Heading Tag: जैसे हम किसी भी आर्टिकल में headline का प्रयोग कर बताते हैं कि वह किस बारे (topic) में है, वैसे ही हम अपने blog और article में headline का प्रयोग करते हैं। Headline में हमारे कीवर्ड (keyword) का आना जरूरी है।

Title Tag: यह webpage का title होता है। इससे search engine और user को पता चलता है कि, इस पेज का title (या topic) क्या है। Google Search में दिखने वाले results में नीले रंग में दिखने वाला title ही webpage का Title Tag होता है।

Meta Description: यह आपके webpage को संक्षेप (short) में दर्शाता है। इससे user और search engine दोनों को पता चलता है कि, webpage किस बारे मे है। यह Search result में title tag के नीचे लिखा short description होता है।

Hyperlink: जब आप किसी शब्द (word) या वाक्य (sentence) को किसी web link (url) से जोड़ते हैं तो उस link को hyperlink कहते हैं।

Anchor text: जब आप किसी भी शब्द (word) या वाक्य (sentence) को किसी url से जोड़ते हैं, तो उस शब्द या वाक्य को Anchor Text बोलते हैं। या Hyperlink में इस्तेमाल हुए शब्दों को Anchor text बोलते हैं।

Backlink: आपकी website का कोई भी url या link जो किसी दूसरी website पर है और आपकी website कि ओर इशारा करता है, backlink कहलाता है। Backlink एक बोहोत ही जरूरी factor है जो आपकी website कि rank पर सीधा असर डालता है।

Keyword Density: ये बताता है कि एक keyword एक blog या article में कितनी बार use किया गया है। Keyword density हमेशा 1% से 2% होनी चाहिए। अर्थात आपका blog अगर 100 शब्दों (words) का है तो आपको 2 से ज्यादा keyword का use नहीं करना।

Keyword Spamming या Keyword Stuffing: Keywords का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करना और keyword density से ज्यादा इस्तेमाल करना keyword spamming कहलाता है। ये website कि rank पर बुरा असर डालता है।

SERP: Search Engine Results Page. यह वो page results हैं, जो हमें Google में keyword search करने के बाद दिखते हैं।

Custom url या Permalink: Permalink आपकी blog post या webpage का url (web address) होता है। आप इसे edit कर अपने मुताबिक बना सकते हो जिससे वो custom url बन जाता है।

FAQ

Keyword किसे कहते हैं? Kyeword in Hindi?

Keyword एक सांकेतिक शब्द (word) या वाक्य (sentence) होता है जो बताता कि यह article, blog, या website किस बारे में है। Google पर जब आप कुछ शब्द लिख कर search करते हैं, तो उन्हे Digital Marketing कि भाषा में keyword बोलते हैं।

SEO कि full form क्या है?

Search Engine Optimization. हिन्दी रूपांतरण सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन।

Content meaning in Hindi

Content का मतलब होता है सामग्री। Digital Marketing में हम अपने blogs, videos, images, pdf या कोई भी digital document को, यहाँ तक कि music या podcast को भी content ही बोलते हैं।

Conclusion

तो यह था seo in Hindi। यह एक बोहोत ही बड़ा टॉपिक है और इसे अलग अलग topics के साथ पढ़ने से इसके बारे में और ज्यादा जानने को मिलेगा। मैं आपको On-Page SEO और Off-Page SEO के बारे में भी अलग पोस्ट लिख कर बताऊँगा।

आपको चाहे SEO करना ना आता हो लेकिन उसके बारे मे समझ और SEO ki importance जरूर पता होनी चाहिए।

आपको what is SEO in Hindi? जान कर कैसा लगा? आप यह comment सेक्शन में लिख कर बताइए। साथ ही अपने friends के साथ भी यह blog share करना ना भूलना। उनको भी इससे कुछ नया जानने को मिलेगा।


शेयर

Leave a Comment