Master Instagram Algorithm In Hindi, 6 Instagram टिप्स इन हिन्दी

शेयर

हमने आपको पहले बताया था कि Instagram Algorithm काम कैसे करती है। किस तरह Instagram यह तय करता है, कि आपको क्या content पहले दिखाया जाए और किस समय किस पोस्ट को प्राथमिकता दी जाती है।

आप यह नीचे दिए इस पोस्ट को पढ़ कर समझ सकते हैं, जिससे आपको और आसानी होगी यह जानने में कि कैसे Instagram algorithm को master किया जाए।

Instagram Algorithm हिन्दी में

Instagram Algorithm Master Tips In Hindi

1. Instagram Algorithm

Instagram कि कोई एक algorithm नहीं होती। इसकी Feed के लिए अलग, Stories के लिए अलग, Reels के लिए अलग और Explore के लिए अलग algorithm होती है। आपको सबके लिए अलग अलग plan या strategy बनानी होगी।

2. High Quality Content

आपका content ऐसा होना चाहिए जो लोगों को अच्छा लगे या लोग उस पर कुछ reaction दें। एक अच्छा engaging content हमेशा ही algorithm के अनुसार ऊपर रहता है और इससे और ज्यादा engagement मिलती है। आप अपने या अपनी audience के interest के अनुसार अपना content plan बनाएँ।

3. Post Frequently

Instagram एक content sharing platform है, और वह चाहता है कि आप यहाँ content share करते रहें। आप जितना ज्यादा मगर एक निर्धारित समय के साथ content post करेंग, उतना ही आपको फायदा मिलेगा। लेकिन आप एक plan बना कर post करिए, क्योंकि जरूरत से ज्यादा sharing आपके followers को बोर कर सकती है। और लोग आपको unfollow भी कर सकते हैं।

4. Engage With Audience

Instagram को ज्यादा engagement वाला content अच्छा लगता है। आपको हमेशा अपनी audience के साथ engage करना चाहिए। आपको सभी likes, comments, और DMs (personal या direct message) का reply करना चाहिए। साथ ही आपको भी दूसरों के content के साथ engage करना चाहिए।

5. Captions

आपकी Instagram कि feed 2 चीजों से बनी है: Media (photos, videos) और captions। आपको अपनी captions में भी इसी तरह का content use करना है जो ज्यादा engagement ला सके। अर्थात यहाँ दुबारा आपके followers (या niche) के interest से जुड़ा हुआ content होना चाहिए जिससे पढ़ने वाले को post पर like, share, या comment करने का मन करे।

6. Use Carousels

Carousel इस तरह बनाएँ कि users उसे swipe कर दूसरी media देखें या आपका content पूरा देखने का मन करे। इस तरह user से swipe करवाना भी engagement का काम करता है।

इन 6 आसान tips से आप Instagram कि algorithm में सबसे ऊपर रह सकते हैं। इन टिप्स को follow करना बेहद आसान है और आपको कुछ भी extra effort नहीं लगाने।

केवल आप अपना Instagram का use इन steps के अनुसार कीजिए और आपकी profile कि quality भी बाड़ेगी।

Instagram Algorithm को master करने के फायदे

Maximum reach – ज्यादा से ज्यादा पहुँच मिलना

आपकी posts को ज्यादा से ज्यादा लोग देखेंगे। जिससे आपका content जल्दी famous होगा।

Followers – आपके Followers बड़ेंगे

आपका content ज्यादा लोगों को दिखेगा तो आपके followers भी बड़ेंगे। क्योंकि अच्छा content दिखने पर आपको लोग तुरंत ही follow करने लगते हैं।

Great Engagement – आपके content पर ज्यादा reactions आना

अगर आपका कंटेन्ट अच्छा है, और लोगों को पसंद आता है, तो आपको ज्यादा likes, comments, और reactions मिलेंगे। ज्यादा reactions आने से आपकी posts कि reach भी बड़ती रहती है।

Instagram कि algorithm को समझने पर उसे use करना आसान हो जाता है। आप अपने interest वाली posts को search करें और उनसे engage करें। आप देखेंगे कि आपक उसी तरह का content दिखेगा। और ज्यादातर उस content कि engagement भी अच्छी होगी। अर्थात likes और कमेंट्स ज्यादा होंगे।

Instagram ने अपनी वेबसाईट पर Instagram कि algorithm काम कैसे करती है? यह share किया था।

अगर आपको यह tips काम के लगे तो आप इन्हे अपने friends के साथ share करें। यह tips आपक मित्रों के भी काम आ सकते हैं।

इस article को पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया।

यह भी जानें:
Instagram Reels Kya Hai? (इंस्टाग्राम रील क्या है?)
Instagram Story me multiple photos kaise lagaye?
Instagram Subscription kya hai?

अगर आपको इसी तरह के interesting Social Media Tips In Hindi जानने हैं, तो आप कमेन्ट (comment) कर मुझे बता सकते हैं। मैं आपके सारे doubts दूर करूंगा और इसी तरह कि और information आपके साथ share करूंगा।

FAQ

What is Niche इन हिन्दी?

Niche का मतलब जिस industry या topic के बारे में आप अपना content लिखते हैं। या आपका content जिस भी topic पर होता है उस topic को आपका niche कहते हैं।

Social media audience किसे कहते हैं?

Social media पर हम अपने followers को audience कहते हैं। हम जिस भी niche पर लिखते हैं उस niche कि भी एक audience होती है। अर्थात वो users जो किसी प्रकार content को पसंद करते हैं। जैसे: Beauty, Finance, Cars, Mobiles इत्यादि।


शेयर

2 thoughts on “Master Instagram Algorithm In Hindi, 6 Instagram टिप्स इन हिन्दी”

  1. Thank you so much Itni sari jankari dene ke laye ab mujko sab kuch samjh me a gaya he bas ak or daout he jo ki mere andar he vo or ak bar keliyar ho jaye bas please ak bar really jarur karo Instagram algoritham ko mastar kase kare or ye kaya hota he

    Reply

Leave a Comment