अगर आप जानना चाहते हैं कि LinkedIn kya hai? और LinkedIn कौन use कर सकता है? तो आसान शब्दों में बता दूँ कि यह एक तरह का social media platform है। लेकिन यह दूसरी social media websites से अलग है।
Social Media Network भी अलग अलग तरह के होते हैं। कोई आपके विचार share करने के लिए होता है जैसे Twitter, कोई आपके friends और family relatives से जुड़े रहने, और कोई अपनी निजी ज़िंदगी से जुड़े किस्से (personal life events) share करने के लिए है, तो कोई आपके expressions को photos या videos के जरिए share करने के लिए बने हैं।
तो जानते हैं कि LinkedIn kya hota hai? और LinkedIn किस लिए बना है?
Table of Contents
LinkedIn Kya Hai In Hindi
LinkedIn दुनिया का सबसे बड़ा professional social network है। यहाँ professionals (पेशेवर) लोग एक दूसरे से जुडते हैं। चाहे वो job करते हों, या उनका अपना business हो या वो students हों। इसके अलावा यहाँ businesses भी अपनी Business/Company Profile बनाते हैं।
यह आपके career को हर तरह से help करने वाला ऐसा platform है जिसके बारे में आपको कभी school में नहीं बताया जाता।
यह बाकी social media platforms जैसा नहीं है जहां आप अपनी personal information, अपनी photos, videos, या status share करते हैं। ना ही यहाँ आप किसी से सिर्फ दोस्ती करने या चैट करने के लिए आते हैं।
यह बोहोत ही professional network है। और आप यहाँ सिर्फ career या व्यवसाय (business) संबंधित बातें ही कर सकते हैं। या इनसे संबंधित प्रोफेशनल लोगों से connect कर सकते हैं।
Types of LinkedIn Profile Hindi me
- Professional/Personal/Individual Profile
- Company/Business/Organization/Institution Page
Professional LinkedIn Profile का use Hindi me
Professional या Personal Profile LinkedIn kya hai? – इस तरह कि Profile/Account को एक user बना सकता है। वह user एक student, working professional, या कोई भी business owner हो सकता है। साथ ही कईं और professionals जैसे Doctors, Freelancer, motivational speaker, YouTubers, Sports person इत्यादि भी यहाँ प्रोफाइल बना अपने लिए networking कर सकते हैं।
LinkedIn Profile में क्या details देनी चाहिए?
LinkedIn में आप काफी कुछ details डाल सकते हैं। जैसे:
- Name
- Languages
- Location
- Profile Description
- School
- College
- Professional Courses, Certificates या Diploma
- Certificates (pdf, images)
- Skills
- Tools (जिन tools को आप use करना जानते हो, जैसे: MS Office, Tally etc.)
- Resume
- Experiences
- Contact Details
जी हाँ यह एक प्रकार का virtual resume ही है। अर्थात आप अपनी professional details जो resume मे डालते हैं, वो सब यहाँ लिख सकते हैं। और आप अपनी प्रोफाइल का link भी share कर सकते हैं।
कुछ कंपनीयां इस profile को देख भी आपको interview के लिए बुला सकती हैं या कभी कभी आपकी achievements को देख आपको job भी offer कर सकती हैं। वो भी मैं आपको बताऊँगा कि कैसे आपको LinkedIn से interview या job के offer मिल सकते हैं।
LinkedIn Company Page kya hai in Hindi?
Company Page LinkedIn kya hai? – LinkedIn Company Page किसी भी organization, business, या educational institution इत्यादि का हो सकता है। यहाँ आप उस company से जुड़ी सभी डिटेल्स (details) लिख सकते हैं, और आप इसके जरिए अपने employees के साथ connected भी रहते हैं। Companies अपने business से जुड़ी सभी updates या job openings भी LinkedIn के जरिए share करते हैं।
आप personal profile से ही Company page create कर सकते हैं।
LinkedIn Company Page me kya details लिखें?
- Company Name
- Logo
- Location
- Website
- Tagline
- Industry
- Company Size (Number Of Employees)
- Job openings
वह सभी details जो उस business के बारे में जानकारी देती हैं, आप यहाँ share कर सकते हैं। यहाँ company में job opening भी share कर सकते हैं।
LinkedIn कौन use कर सकता है?
LinkedIn kya hai? यह जानने के बाद उसे कौन use कर सकता है? यह जानना और आसान हो गया होगा।
जैसा कि मैंने आपको बताया कि, LinkedIn को आप Professional networking के लिए use कर सकते हैं। कोई भी user जो अपने professional network को बड़ाना (increase) चाहता है, या अपने सेहयोगीयों (colleagues) के साथ online connected रहना चाहता है, इसे use कर सकता है।
आप भी इसमे अपनी profile बना सकते हैं और अपने business या career को आगे बड़ाने के लिए इसका use कर सकते हैं।
साथ ही आम user के अलावा companies भी यहाँ अपने business का page बना सकती हैं और अपनी growth के लिए नेटवर्किंग (networking) करती हैं।
LinkedIn आप free में और paid subscription के साथ भी use कर सकते हो।
Paid subscription लेने से आपको कुछ ऐसे features मिल सकते हैं जो आपको अपनी profile को improve करने में हेल्प करते हैं। साथ ही आपको professional courses करने का मौका मिलता है जो आपके career के लिए अच्छे हो सकते हैं। आप यह भी देख सकते हैं कि किसने आपकी profile visit (देखी) कि और आप आसानी से सबको message भी भेज सकते हो चाहे वह आपके नेटवर्क में ना भी हों।
LinkedIn से क्या-क्या कर सकते हैं?
यह एक तरह का tool है जो आपके लिए job ढूंढने (search) में और प्रोफेशनल नेटवर्किंग मे help करता है।
यह एक ऐसा Social Network है, जो आपको आपके career में मदद करता है। चाहे आप वर्किंग प्रोफेशनल (working professional) हो, business man हो या student हो। यहाँ आप उन लोगों से जुड़ सकते हैं जो आपके career को कुछ value add कर सकते हैं।
यहाँ आप अपने दोस्तों ओर रिश्तेदारों (relatives) से connect होने नहीं आते, बल्कि, यहाँ आने का आपका मकसद यही होता है कि आप अपने profession से जुड़े (related) लोगों से connect हों और आप एक दूसरे कि हेल्प भी कर सको।
यह help एक दूसरे को कुछ सीखा कर, काम कि (valuable) information share कर के, या job के लिए refer कर के भी कि जा सकती है।
पर इसका मतलब यह नहीं है कि आप इसे सिर्फ job के लिए फायेदा उठाने के लिए ही करते हैं। एक दूसरे को वैल्यू देना और सीखना सिखाना ही इस प्लेटफॉर्म का main मकसद (motive) है।
LinkedIn Ke Fayde Hindi Me
- Important Connections – LinkedIn से आप अपने नए या पुराने colleagues से connect हो सकते हैं। इसके अलावा important connections जो आपको कुछ value दे सकते हैं।
- Endorsement or Recommendations – आपके colleagues, Managers, seniors, juniors, या teachers आपको और आपके skills कि सिफारिश (endorse/recommend) कर सकते हैं।
- Profile Reach to Recruiters and HR Managers – Job recruiters, HR Managers या Hiring Managers भी LinkedIn use करते हैं। इससे वह आपके बारे में ज्यादा से ज्यादा जान सकते हैं ओर आपको directly ही interview के लिए contact कर सकते हैं।
- Jobs Search – आप यहाँ directly ही job के लिए किसी भी company में apply कर सकते हो। Job details देख कर आपको पता चल जाता है कि आपके लिए वह suitable है या नहीं। इससे आपका और recruiter का time बच जाता है।
- Testimonials – आपके काम कि या business कि प्रशंसा भी यह आपके customers या clients कर सकते हैं। यह एक verified testimonial होता है जो आपके काम को बड़ाने मे help करता है।
- Important और Valued connections – यहाँ आप ऐसे connections बनाते हैं जो आपके काम को या career को कुछ value दे सकते हैं। आप इससे काफी जल्दी grow भी कर सकते हो।
- Profile View – आप recruiters या HR Managers कि profile देख सकते हैं। आपको इससे पता चलता है कि वह किस तरह के candidate को search कर रहे हैं। साथ ही अगर किसी ने आपकी profile को visit किया है तो आप पता लगा सकते हैं कि वह आपकी work profile में interested हैं या नहीं।
- Share Achievements – वह achievements जो आपको आपके काम के जरिए मिली हैं, आप यहाँ share कर सकते हो। चाहे वह image, pdf, MS Word, MS Power Point या video format में हो।
- Virtual Resume – यह आपका online/virtual resume ही है। आप यहाँ अपने profession कि सारी जरूरी जानकारी दे सकते हैं। बस अपना LinkedIn profile link किसी क साथ भी share कीजिए और आपको किसी भी अन्य document कि जरूरत नहीं होगी।
- LinkedIn Content sharing – LinkedIn आपको content share करने का भी मौका देता है। आप यहाँ Facebook कि ही तरह post और stories share कर सकते हैं। अपने काम से related content या जो किसी को value दे सकते एैसा कंटेन्ट भी आप share कर सकते हैं।
- Updated With Market Trends – आप industry मे चल रहे latest/current trends से updated रहते हैं। आप किसी भी industry कि updates यहाँ से ले सकते हैं जो आपको अपने competitors से आगे रहने में मदद करता है।
- LinkedIn Blog – आप चाहे तो यहाँ एक blog बना कर भी अपने connections के साथ अपने विचार share कर सकते हैं।
- Competitor or Other Business Research – आप अपने competitors को follow कर अपने आप को बेहतर (better) बनाने या कुछ अलग करने कि भी strategy बना सकते हो।
मै आशा करता हूँ कि आप LinkedIn kya hai in Hindi, LinkedIn कौन use कर सकता है?, LinkedIn ke fayde hindi me, LinkedIn meaning in hindi के बारे में अब जान गए होंगे।
मैं आपके लिए LinkedIn mein account कैसे create करें (how to create account in LinkedIn in Hindi) कि अलग पोस्ट बनाऊँगा जिससे आप easy steps में आसानी से account बनाना सीख जाएंगे।
आपको अगर LinkedIn kya hai hindi me? इस पोस्ट के बारे me कुछ और doubts हैं या कुछ और जानना है, तो आप please कमेन्ट कर पुछ सकते हैं। मैं आपके सारे doubts clear करने कि पूरी कोशिश करूंगा।
और अगर आपको आज इससे कुछ नया जानने को मिला और यह आपके friends या colleagues के लिए भी फायदेमंद (useful) है, तो आप उनसे भी share कर सकते हैं।
FAQ
LinkedIn Meaning In Hindi
LinkedIn एक शब्द नहीं है बल्कि एक Social Media Networking platform का नाम है। यह एक Professional Networking platform है जो 5 May 2003 को launch किया गया था।
LinkedIn premium kya है?
LinkedIn premium एक सुविधा है जिससे आप प्रति माह कुछ पैसे दे कर एैसे features का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आम users के पास नहीं हैं। जैसे: profile visitors देखना, किसी को भी direct message कर पाना, online courses करना इत्यादि।
LinkedIn profile link meaning
LinkedIn profile link आपकी profile का url होता है। इसे आप एक बार edit कर सकते हैं और अपना नाम इस link मे डाल सकते हैं।
LinkedIn Handle Ka Matlab?
LinkedIn Profile के url को या username को LinkedIn handle बोलते हैं। अगर कोई आपसे LinkedIn handle share करने को बोलत है, तो आप अपनी profile का url share कर सकते हैं।
LinekdIn Kiske Dwara Viksit Kiya Gaya?
LinkedIn को Reid Hoffman ने viksit kiya था। Reid Hoffman ने PayPal और Socialnet.com के founders के साथ मिल कर LinkedIn को viksit किया था।
LinekdIn ke co-founders kaun hai?
Reid Hoffman, Konstantin Guericke, Jean-Luc Vaillant, Allen Blue, Eric Ly