Meta company नें Instagram Subscription service को launch कर दिया हैं। 2020 में Facebook नें इसे लॉन्च किया था और इससे काफी Content Creators या Social Media Influencers को फायदा हुआ था। अब इसी feature को Instagram में भी लाया जा रहा है।
Instagram Subscriptions से अब Influencers हर महीने काफी अच्छा पैसा कमा सकेंगे और ये पैसे किसी brand कि promotion करे बिना भी वे कमा सकेंगे। यह option content creators (influencers) के लिए है।
आप अगर आप Instagram का use करते हैं तो आप जानते होंगे कि इसमें एक दूसरे को follow करने का option होता है जिससे आप एक दूसरे कि posts, stories, reels इत्यादि देखते हैं। अब इसके अलावा एक और option देखने को मिलेगा जो होगा “Subscribe” का।
आइए जानते हैं कि ये Instagram Subscription kya hai? और कैसे काम करता है? इससे आपको क्या फायदा या नुकसान है?
Table of Contents
Instagram Subscription क्या है?
Instagram Subscription एक नया feature है, जो Influencers (content creators) को दिया गया है, जिससे वे अपने followers से पैसे कमा सकते हैं। अगर followers चाहते हैं कि वे अपने favourite influencer से exclusive (जो सबके लिए उपलब्ध नहीं है) content देख सकें, तो वे Subscribe कर देख सकते हैं।
अभी ये testing phase में है और केवल USA के इन 10 चुनिंदा Influencers के पास ही उपलब्ध है।
2. @sedona._
3. @alizakelly
7. @jackjerry
9. @donalleniii
10. @lonnieiiv
जल्द ही ये बाकी सभी content creators के लिए भी उपलब्ध होगा।
Subscription काम कैसे करता है?
Content creators खुद से ये चुनेंगे कि उन्हे कौनसा content अपने सभी followers या public profile में दिखाना है और कौनसा केवल paid subscribers को। इससे उनके वो fans जो उनका content देखने में interested हैं, वे उन्हे subscribe कर कुछ fees Instagram को pay करेंगे और वे creators Instagram से वो fees ले कर earning शुरू कर सकेंगे।
ये fees monthly होगी। Subscriber को हर महीने ये fees देनी होगी जिससे creators कि monthly income बनेगी। इससे उन्हे अगर paid collaboration या promotions नहीं भी मिलते, तब भी वे अपने काम से पैसे कमा सकेंगे।
Creator को Instagram में Subscribe कैसे करें?
1. सबसे पहले जिस भी creator को subscribe करना है उसकी profile open कीजिए।
2. अब subscribe option choose कीजिए।
3. अब आपको या दिखेगा कि आप कितने पीस दे कर subscribe कर सकते हैं और आपको subscription के बाद क्या exclusive content मिलेगा।
Subscribe करने के बाद क्या content देखने को मिलेगा?
Subscriber Lives
Creators अपने subscribers के लिए exclusive Instagram lives कर सकेंगे। बाकी के followers ये नहीं देख पाएंगे।
Subscriber Stories
Subscribers के लिए special stories भी बनाई जा सकती है। ये भी उनके लिए exclusive होगी।
Subscriber Badge
Creators अपने subscribers को पहचान सकेंगे। एक special badge उनके subscriber के comments और messages के साथ लग जाएगा जिससे creators अपने subscriber को पहचान पाएंगे।
Instagram Subscription के फायदे।
Subscribe option का सबसे बड़ा फायदा तो content creators को होगा जिससे उन्हे हर महीने कमाई का साधन मिल गया है। इससे पहले वे केवल अपनी paid promotions और collaborations के जरिए या Affiliate Marketing से ही पैसे कमाते थे।
Subscribers को यह फायदा होगा कि वे अपने favourite influencers के साथ सीधा connect कर पाएंगे। Creators को भी पता रहेगा कि subscriber कौन है और वे subscriber के साथ अपना interaction और ज्यादा बड़ा पाएंगे।
Instagram Subscription के नुकसान।
इससे एक नुकसान folllowers के लिए यह होगा कि वे अपने favourite influencer कि सभी activities अब नहीं देख पाएंगे। इसके लिए उन्हे pay करना पड़ेगा। Creators अगर content केवल subscriber के लिए ही बनाएंगे तो वे followers जो पैसे नहीं दे सकते उस content को नहीं देख पाएंगे।
निष्कर्ष
इस blog में मैंने आपको बताया कि:
- Instagram Subscription क्या है?
- Instagram Subscription काम कैसे करता है?
- Creator को Instagram में Subscribe कैसे करें?
- Subscribe करने के बाद क्या content देखने को मिलेगा?
- Instagram Subscription के फायदे।
- Instagram Subscription के नुकसान।
आशा करता हूँ आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी। आप comment कर बता सकते हैं।
अपने friends के साथ भी इसे share कर सकते हैं।