Janiye Instagram Reels Kya Hai? और इंस्टाग्राम पर रील्स कैसे बनाये?

शेयर

आपने TikTok कि videos का काफी आनंद लिया होगा। यहाँ तरह तरह कि videos upload कर users एक दूसरे का मनोरंजन करते थे। ज्यादातर users इसमे गानें (songs) या मज़ाकिया (funny) videos डालते थे। 2020 में TikTok के Ban होने पर Instagram ने अपनी App में इसी तरह का एक feature Instagram Reels अपने users को दिया।

Instagram के users TikTok से अपना video बना कर उसे फिर Instagram पर upload किया करते थे। लेकिन Instagram ने TikTok के ban होते ही अपने users को Instagram Reels के जरिए एैसे features दिए जो TikTok में भी नहीं थे।

चलिए जानते हैं कि Instagram Reels Kya Hai? (इंस्टाग्राम रील क्या है), Instagram Reels in Hindi, इंस्टाग्राम पर रील्स कैसे बनाये? इंस्टाग्राम रील के फीचर, इंस्टाग्राम reel download kaise kare, और इससे जुड़ी और विशेषताएं।

Instagram Reels Kya Hai? Instagram Reel in Hindi

Instagram Reels एक नया feature है, जिससे users Instagram पर videos और photos share कर सकते हैं, और साथ ही उसे edit कर उसमें music और तरह तरह के effects भी डाल सकते हैं। यह videos काफी engaging होती हैं। अर्थात इसे देखने वाले users को काफी आनंद आता है और वे आपकी Instagram Reel को like, share और उस पर comment भी करते हैं।

Instagram Reels को सीधा record भी किया जा सकता है। इसके अलावा आप चाहे तो अपनी कोई भी video और फोटो को इसमे upload कर उसमें effects भी डाल सकते हैं। आप 60 सेकंड तक कि video बना सकते हैं।

Instagram Reels के features

  • Instagram Reels में डायरेक्ट video बना सकते हैं।
  • कोई भी video या फोटो अपलोड कर remixing भी कर सकते हैं।
  • Instagram Reel अपनी Story और Post में भी share कर सकते हैं।
  • आप इसे download भी कर सकते हैं।
  • आप किसी कि भी reels में इस्तेमाल हुआ गाना आसानी से अपनी video में use कर सकते हैं।
  • आप 60 seconds तक कि video बना सकते हैं।
  • इसमे तरह तरह के filters भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • आप इसमें video कि speed भी कम या ज्यादा कर सकते हैं।
  • आप timer का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • आप अपनी पुरानी Reel के साथ remix कर एक और Reel बना सकते हैं। दोनों Reel split window में एक साथ play होंगी।
  • आप अपनी Reel का link भी share कर सकते हैं।
  • Reels को आपकी बाकी पोस्ट और stories कि तुलना में ज्यादा views मिलेंगे।
  • Reels में भी hashtags का प्रयोग कर सकते हैं।
  • इनस्टाग्राम रील में आप अपने friends को tag भी कर सकते हैं।
  • Trending topic या song पर Instagram Reel बनाने से आपको हजारों में views मिलते हैं।

इंस्टाग्राम पर रील्स कैसे बनाये? Instagram Reels Kaise Banaye Hindi Me?

अगर आप Instagram का उपयोग करते हैं, और अब आप जान ही चुके हैं कि Instagram Reels Kya Hai? तो आप समझ ही गए होंगे कि आपने भी Reels देखी हैं। इसे बनाना काफी आसान है।

इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने के स्टेप्स:

  1. Instagram कि App में उपर camera के icon पर, या story के icon per या नीचे Reels के icon पर tap कीजिए।
    इंस्टाग्राम पर रील्स कैसे बनाये
  2. अगर आप story से बनाना चाहते हैं तो आपको Reels पर tap करना है।
  3. यहाँ आप बाईं और (left side) दिए गए features (audio, video length, video speed, effects, और timer) को use कर सकते हैं। audio में कोई भी song search कर सकते हैं। video कि length आप 60 सेकंड तक select कर सकते हैं। अपनी video कि स्पीड को कम – ज्यादा कर सकते हैं। effects या filters लगा सकते हैं। साथ ही टाइमर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
    इंस्टाग्राम पर रील्स कैसे बनाये
  4. इन effects को select कर अब बीच में दिए Reels button को tap करें और अपनी reel रिकार्ड करें।
  5. आप जितनी देर तक इस button को press कर के रखेंगे उतनी ही देर तक recording होगी। और यदि timer का use किया है तो जितनी video length अपने select कि है, उतनी ही देर तक रिकार्ड होगी।
  6. Live रिकार्ड करने के अलावा आप बाईं और (left side) कौने में, नीचे दिए गए gallery के feature से अपने phone में पहले से मौजूद photos और videos को use कर सकते हैं।
  7. जब आप रिकार्ड कर लेंगे तो आपको preview का option दिखाई देगा। Preview करने पर आपको Instagram Story कि तरह ही Reel दिखाई देगी जिसमें आप text भी add कर सकते हैं, किसी को tag कर सकते हैं, इसके अलावा और भी features का उपयोग कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड कैसे करें? | Instagram Reel kaise Download karein?

Instagram Reel को download करने के लिए आपको किसी भी अन्य App या website कि जरूरत नहीं है। Instagram खुद ही अपने users को Reel डाउनलोड करने का ऑप्शन देता है। आप Reel preview के समय या उसके अपलोड होने के बाद तीन dots पर tap कर download का option देख सकते हैं।

ईनस्टाग्राम रील्स के फायदे

ईनस्टाग्राम रील्स एक साथ हजारों लोगों तक reach ला सकती है। चाहे आपके followers कि संख्या कम हो। आप अगर trending topic पर video बनाते हैं, तो Instagram अपने आप ही ज्यादा से ज्यादा users को आपकी reels दिखाता है। यह Instagram कि Algorithm है। और अगर आप सही hashtags का उपयोग करते हैं, तो भी आपको ज्यादा से ज्यादा reach मिलती है।

इस तरह कि videos ज्यादातर मनोरंजक (fun) होती हैं, तो users आसानी से likes, comments और share भी करते हैं।

यह थी Instagram reel in hindi कि सारी जानकारी। आशा करता हूँ कि आप अब जान गए होंगे कि Instagram reels kya hai?, इनस्टाग्राम पर रील्स कैसे बनाते हैं?, ईनस्टाग्राम रील्स डाउनलोड कैसे करते हैं? और Instagram reels ke fayde क्या क्या हैं?

अगर आपको इसी तरह कि Social Media और Digital Marketing संबंधित जानकारी चाहिए, तो आप comment section में लिख सकते हैं। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि आपको एैसी और इससे संबंधित सभी तरह कि जानकारी देने कि।

यह भी जानें:
Instagram Story me multiple photos kaise lagaye?

FAQ

Instagram Reels कितने सेकंड कि बना सकते हैं?

60 seconds

Instagram Reeling meaning in Hindi?

किसी भी अंग्रेजी शब्द के पीछे “ing” लगाने का मतलब है वह काम अभी हो रहा है। Instagram reeling का मतलब Instagram reel बना रहे हैं, या बना रहा हूँ, या बना रही हूँ।

Instagram reel meaning in Hindi?

Instagram reel का मतलब Instagram App पर उसके नए feature का इस्तेमाल कर Reel बनाना। यह Reel funny भी हो सकती है, music wali भी हो सकती है या किसी भी तरह कि video clip हो सकती है।

Instagram par reels ka option kaise laye?

aap apni App को update करेंगे तो यह option अपने आप ही आपकि Instagram App पर आ जाएगा।


शेयर

Leave a Comment