यह पोस्ट Instagram algorithm in Hindi के बारे में है। अगर आप Instagram का प्रयोग करते हैं, तो आपको पता ही होगा कि इसकी एक algorithm होती है।
करोड़ों लोग इस Social Media Platform का इस्तेमाल करते हैं। हम एक साथ सैकड़ों या हजारों लोगों को follow भी करते हैं। इससे हमारी feed में काफी सारे लोगों कि पोस्ट (post) सामने आती है।
इससे आप सभी कि post एक बार में नहीं देख पाते। आप Instagram का इस्तेमाल दिन में अलग अलग समय में करते हैं। ज्यादा से ज्यादा आप पूरे दिन में 3 से 4 घंटे ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और आप सभी post नहीं देख सकते।
ऐसे में Instagram कि algorithm काम करती है।
Table of Contents
Instagram Algorithm In Hindi | Instagram Algorithm Hindi Me
Instagram Algorithm क्या है?
Instagram कि एक नहीं, बल्कि अलग अलग algorithm होती है। इस algorithm से Instagram यह तय (decide) करता है कि आपको (user को) किसकी (जिन्हे आप follow करते हैं) और कोनसी post, story, Instagram Reel, IGTV video इत्यादि सबसे पहले दिखाई देगी।
Instagram ने एैसी algorithm क्यों बनाई?
जब Instagram launch हुआ था, इसकी कोई algorithm नहीं थी। यह केवल एक photos को share करने वाला प्लेटफॉर्म था। 2016 में जब इसके users बड़ गए, तो Instagram ने ये algorithms पर काम करना शुरू किया।।
इससे पहले तक users 70% से ज्यादा posts को miss कर देते थे। और 50% से ज्यादा अपने friends कि posts को miss करते थे। अर्थात इनकी posts को नहीं देख पाते थे और उनकी feed में नई posts आ जाती थी।
Instagram ने एैसी feed बनाई, जो आपको वह posts सबसे पहले दिखाएगी जिन्हे आप देखना चाहते हो या देखने में interested हो।
Instagram को कैसे पता हम क्या देखना चाहते हैं?
इसके लिए Instagram आपके behavior या interaction को अर्थात आपकी activity को देखता है। जैसे आप किस तरह कि posts पर like या comment करते हैं। आपक किस तरह कि posts, stories, reels इत्यादि देखना पसंद करते हैं। यहाँ तक कि अगर आप किसी post पर like और comment नहीं करते, मगर उस पर कुछ समय बिताते हैं, या देखते हैं, तो वो भी आपकी interaction का ही हिस्सा होती है।
यह सब activities अलग अलग तरह के हजारों signals बनाती हैं, जिससे Instagram को पता चलता है कि आप किस तरह का content देखना चाहते हैं।
Instagram Posts Ranking Factors In Hindi | Instagram पोस्ट रैंकिंग फ़ैक्टर्स हिन्दी मे
Relationship – Instagram तरह तरह के signals से यह पता लगाता है, कि past में आपने जिन users के साथ ज्यादा interaction किया है वह आपके लिए कितने खास हो सकते हैं। और आप उनका post किया हुआ content सबसे पहले देखते हैं। यह signals बताते हैं कि:
- क्या आप दोनों एक दूसरे को फॉलो करते हैं?
- क्या आप एक दूसरे कि post पर comments या like करते हैं?
- क्या आप एक दूसरे को tag करते हैं?
- क्या आप एक दूसरे कि पोस्ट save या share करते हैं?
किसी Company या Brand का content तब rank करता है जब वह भी अपने followers के साथ engage करते हैं। जैसे: उनको reply करना, उनके comments को like करना, repost करना इत्यादि।
Interest – जैसा कि मैंने बताया कि आप जिस भी तरह कि post, story, reel, igtv video देखते हैं, like करते हैं, उन पर comment करते हैं, या किसी भी तरह से engage करते हैं, तो उससे भी Instagram को signals मिलते हैं। हमारे past behavior और interaction से भी तय होता है कि हमें किस तरह का content पहले दिखाई देगा।
Recency – कोई post या कंटेन्ट जैसे ही कोई user upload करता है तो उसे भी प्राथमिकता (priority) दी जाती है। पुरानी किसी post के मुकाबले नई post को हमेशा प्राथमिकता दी जाती है।
Information – Content में share कि गई जानकारी भी रैंकिंग फैक्टर का काम करती है। यह भी एक factor है जो उसके रैंक होने में भूमिका निभाती है।
इनके अलावा कुछ और भी फ़ैक्टर्स हैं जैसे: आप कितना Instagram use करते हैं, आप mobile App से use कर रहे हैं या computer से, आपके followers कि संख्या, आप कितना समय Instagram पर बिताते हैं इत्यादि।
इस algorithm का सबसे ज्यादा फायदा social media influencers को होता है जो उन्हें उनके काम में काफी मदद करती है।
Instagram ने 8 June 2021 को अपनी वेबसाईट के जरिए यह जानकारी अपने users के साथ share कि थी।
आप यह 6 tips को use कर Instagram Algorithm को master भी कर सकते हैं।
यह भी जानें:
Instagram Story me multiple photos kaise lagaye?
Instagram Reels Kya Hai? (इंस्टाग्राम रील क्या है?)
Instagram Subscription kya hai?
ये कुछ आम accessories हैं जो Social Media Influencers अपने photoshoot के लिए इस्तेमाल करते हैं।
नोट: ये products हमारे Amazon Affiliate प्रोडक्टस हैं।
FAQ
Instagram feed kya hai?
Instagram feed आपका profile page होता है जहां आप photos और videos share करते हैं।
Instagram Post rank क्या है?
आपके followers के सामने आपकी posts सबसे पहले और search और suggestion में भी सबसे ऊपर दिखना ही Instagram में rank करना कहलाता है।