Facebook कैसे आपकी Activity पर नजर रखता है?

शेयर

Facebook का नाम कईं बार डाटा (data) कि privacy को लेकर सामने याया है। और यह बात भी सही है कि Facebook आपकी सभी ऐक्टिविटी पर नजर रखता है चाहे आप Facebook App का इस्तेमाल उस समय ना कर रहे हों। जी हाँ अगर आप किसी भी दूसरी मोबाईल application का इस्तेमाल कर रहे हों, Facebook वह सभी जानकारी रखता है।

इसका कारण क्या है? क्यों Facebook ट्रैक करता है हमारी गतिविधियों को? | Why Facebook Track Offlline Activities?

Facebook का कहना है कि वो इसका इस्तेमाल अपने users को बेहतर experience देने के लिए करता है। यह डाटा का इस्तेमाल कर वह users को personalised और targeted Ads (advertisement) दिखाने के लिए करता है।

इसका मतलब यह है कि अगर आप किसी भी तरह कि गतिविधि (activity) करते हैं जैसे कि online shopping, या किसी भी App या वेबसाईट को visit करते हैं, कहीं tap या click करते हैं, तो आपको आपकी Facebook App पर उसी प्रकार कि Ads दिखने लगेंगी

Facebook इस डाटा (data) का इस्तेमाल आपको Ads दिखाने के लिए करता है। आपने इस बात पर अक्सर ध्यान दिया होगा कि आप जब भी किसी business कि वेबसाईट ओपन करते हैं, या App का इस्तेमाल करते हैं, या आप online shopping या banking भी करते हैं, तो आपको Facebook ओर Instagram पर उसी से जुड़ी हुई Ads दिखाई देती हैं।

Facebook Tracking को कैसे Stop करें?

इसके लिए आप अपने Facebook App या वेबसाईट से यह देख सकते हैं कि आपकी किन गतिविधियों  को Facebook ट्रैक करता है और आप वहाँ से इसे कुछ हद्द तक रोक भी सकते हो।

साल 2020 में Facebook ने एक feature launch किया था जिसे Off-Facebook Activity कहते हैं।

Facebook के इस Off-Facebook Activity से आप यह देख सकते हैं कि आपकी किन गतिविधियों को Facebook ने record किया है और आप इससे वह सर डाटा (data) डिलीट (delete) भी कर सकते हैं साथ ही आप Facebook tracking को off कर सकते हैं।  इससे भविष्य (future) में Facebook आपका डाटा track नहीं करेगा।

Facebook Tracking Stop करने के Steps:

यह steps वेबसाईट (website) और mobile App दोनों में ही same हैं।

  1. अपने Facebook Account में login कीजिए।
  2. आपकी App में सबसे नीचे Menu पर क्लिक कीजिए।
    How to stop Off Facebook Activity in Hindi 2
  3. अब scroll कर नीचे Settings & Privacy पर tap कीजिए।
    How to stop Off Facebook Activity in Hindi 2
  4. यहाँ Settings पर tap कीजिए।
    How to stop Off Facebook Activity in Hindi 3
  5. नीचे scroll करने पर आपको Off-Facebook Activity का option दिखेगा जो Permissions वाले column में होगा।
    How to stop Off Facebook Activity in Hindi 4
  6. अब More Options पर tap कीजिए। यहाँ आपको Manage Future Activity option पर tap करना होगा (यहाँ Facebook आपको दुबारा login करने का option भी दे सकता है)।
    How to stop Off Facebook Activity in Hindi 5
  7. यहाँ से आप अपनी Facebook Off-Future Activity को off कर सकते हैं।
    How to stop Off Facebook Activity in Hindi 6
  8. इसके अलावा आप Clear History से पहले कि सभी Permissions को भी delete कर सकते हैं।

ये Facebook Off-Activity आपको दिखाता है कि कोनसी Apps या websites का डाटा Facebook इस्तेमाल करता है और आप चाहे तो एक-एक App या वेबसाईट को अपनी मर्जी के मुताबिक permission दे सकते हैं।

आप comments मे बताइए आपको Facebook Off-Activity को कैसे off करते हैं? यह जान कर कैसा लगा? और क्या आपने इस option को switch off किया या नहीं।

इसके अलावा आपको और भी किसी feature के बारे में जानना है तो आप comment कीजिए, मैं उस पर भी blog लिख कर आपको पूरी जानकारी देने कि कोशिश करूंगा।


शेयर

Leave a Comment