जैसा कि इसके नाम में ही लिखा है Google news या Google News in Hindi एक news दिखाने वाली वेबसाईट और mobile Application है जो कि Alphabet Inc. (Google) कि है। लेकिन यह केवल एक न्यूज वेबसाईट या App ही नहीं है बल्कि एक काफी उपयोगी tool है।
चलिए जानते हैं कि Google News in Hindi है क्या? जिसे Google samachar in Hindi भी बोल सकते हैं। और कैसे आप Google Hindi news से जिन खबरों में interest रखते हैं उन्हे follow कर सकते हैं।
Google News In Hindi क्या है?
Google News एक search engine है जो Alpahbet company ने बनाया है। Google ने news से जुड़ी काफी searches के चलते इसे बनाया। इस search इंजन में केवल न्यूज ही दिखाई देती है। और इसमे काफी एैसे features होते हैं जो इसे एक advanced tool बना देता है। यह Google Hindi news इसी का Hindi संस्करण है। यह अलग अलग भाषाओं में उपलब्ध हैं।
अगर आप search engine पर “Google News In Hindi” search करेंगे तो आपको नीचे दिए इस screenshot जैसा result देखने को मिलेगा।
ये पहला result ही Google Hindi news कि वेबसाईट है। जब आप इस link को open करंगे तो आपको Google samachar Hindi में दिखने लगेंगे।
Google News: https://news.google.com/
इस website को open करने पर आपको Google का news search engine दिखेगा।
इसमें आपको ऊपर search करने का विकल्प (option) मिलेगा। यहाँ से आप किसी भी विषय, जगह और समय से जुड़े समाचार search कर पढ़ सकते हैं। ये Google Hindi news खुद नहीं प्रकाशित (publish) करता, बल्कि ये सभी खबरें online news papers, news websites, और news channels के द्वारा प्रकाशित कि जाती हैं। Google केवल इन खबरों को user के interest के अनुसार दिखाता है।
Google news in Hindi खुद एक न्यूज website नहीं है बल्कि दुनिया के सभी online न्यूज websites के result दिखाने वाला एक search engine है।
Google News या Google Hindi news कि एक mobile Application भी है जो आप Play Store से या Apple के App Store से download कर सकते हैं।
Google News Mobile App
आप Play store से या App Store से इस App को download कर सकते हैं। यह आपको ज्यादातर English भाषा में ही मिलेगी। लेकिन आप चाहे तो इसकी भाषा बदल सकते हैं। इसमें मराठी, तेलेगु, बंगाली और हिन्दी और कईं भारतीय और विदेशी भाषाएं भी हैं। मैं आपको स्टेप्स में बताऊँगा कैसे आप इसे Google News Hindi में बदलेंगे।
Google News कि भाषा कैसे बदलें?
- Google News Play Store (Android) या App Store (Apple) से डाउनलोड कीजिए।
- इसमें आप अपने Gmail id से ही sign in कीजिए।
- सबसे ऊपर दाईं तरफ वाले icon को ओपन करें और News Settings पर tap कीजिए।
- सबसे ऊपर आपको Language का option मिलेगा जहाँ से आप जो चाहे भाषा और जगह (region) select कर सकते हैं।
Google News कैसे दूसरी news Apps से अलग है?
Google Hindi News आपको आपके interest से जुड़ी खबरें पहले दिखाता है। आप App mein नीचे लिखे Following पर tap कीजिए।
आप इन options में जिन खबरों को देखना चाहते हैं या किसी देश या शहर के समाचार पढ़ना चाहते हैं, तो चुन सकते हैं। इससे आपको केवल आपके interest से जुड़ी खबरें ही देखने को मिलेंगी। और अगर आप कोई समाचार खुद से search करना चाहते हैं, तो वो भी कर सकते हैं।
इसमें अलग अलग news papers या news chnnels के समाचार मिलने से ये बाकी सबसे अलग न्यूज App बन जाती है। एक ही App में सभी समाचार यहाँ पढ़ने को मिलते हैं।
Google News In Hindi काम कैसे करता है? | How Does Google Hindi News Works?
Google news को Google news stories भी कहते हैं। Google कि algorithm यह तय करती है कि कौनसी news, story, content, image और video user को दिखाई जाए और किस समय दिखाई जाए। इसके लिए Google काफी सारे factors जैसे: content कितना relevant है? कितना original है? User के लिए कितने काम का है? कितना सही और fresh है? जगह (location), भाषा, समय इत्यादि का ध्यान रखता है।
ये सभी factors Google कि algorithm का हिस्सा हैं और इसी तरह के जरूरी factors को ध्यान में रख कर Google किसी भी story को अपने news search engine या Google news in Hindi में दिखाता (show करता) है।
Google News In Hindi का इस्तेमाल कैसे करें? How to use Google Hindi news?
कभी कभी सुबह उठ कर Hindi और English के news paper पढ़ने का समय नहीं मिल पता। आप जल्दी में केवल headlines देख के अपने काम पर चले जाते हैं और शाम को पूरा paper पढ़ते हैं। लेकिन Google Hindi News से यह काम और भी आसान हो जाता है। आप इसे अलग अलग तरह से पढ़ सकते हैं। इससे आप कोई खबर miss नहीं करेंगे और जब चाहे जहाँ चाहे Google News in Hindi, English या किसी भी भाषा में पढ़ पाएंगे।
For You – इसमे आपके द्वारा चुनी गई या आपके interest से जुड़ी ताज़ा (latest) खबरें दिखाई देंगी। आप अगर कही travel कर रहे हैं या public transport में हैं, तो आप यहाँ से समाचार पढ़ सकते हैं।
Headlines – अगर आप सुबह जल्दी में हैं केवल headlines ही पढ़ना चाहते हैं। तो आप App में नीचे दिए option से केवल Headlines भी देख सकते हैं। headline को tap करने से पूरी खबर सामने या जाती है।
Following – यहाँ से आप जिन interests को follow करते हैं सीधा उनसे जुड़े समाचार ही दिखेंगे।
Newsstand – यहाँ आपको news papers, news channels और काफी news sources देखने को मिलेंगे। अगर आप किसी खास news paper को पढ़ते हैं तो यहाँ से सीधा उसी को पढ़ सकते हैं।
निष्कर्ष (Conclusion)
इस post में मैंने आपको बताया कि:
- Google News को Hindi में या किसी भी अन्य भाषा में कैसे पढ़ सकते हैं।
- इसकी App का उपयोग कैसे कर सकते हैं।
- अपने Interest कि news कैसे पढ़ सकते हैं।
- किसी भी News Paper को कैसे Google News में देख सकते हैं।
- यह काम कैसे करता है।
आशा करता हूँ आपको Google News In Hindi के बारे में जान कर अचा लगा होगा और आप भी इसका उपयोग एक tool कि तरह कर पाएंगे जिससे आप अपना समय बचा पाएंगे।
आप ये लेख अपने friends के साथ भी share कर सकते हैं।