डिजिटल मार्केटिंग क्या है? | What is Digital Marketing in Hindi?

शेयर

पिछले कुछ वर्षों से Digital Marketing kya hai? (What is Digital Marketing in Hindi?) यह सवाल students और business करने वाले लोगों के बीच बहोत आम हो गया है। इस डिजिटल युग में यह जानना बहुत जरूरी है कि, Digital Marketing kya hai? यह आपके Business के लिए कितनी जरूरी है? और आप इसका इस्तेमाल कर कैसे अपने business को बड़ा (expand) कर सकते हैं? इसके इस्तेमाल से कैसे आप अपने business को पूरी दुनिया से जोड़ सकते हैं?

ज्यादातर लोग इसे “Google” में या “Facebook” में ऐड्वर्टाइज़ (advertise) करना ही समझते हैं। यह सिर्फ आधा ही उत्तर है इस प्रशन का।

यह न केवल business के लिए अहम है, बल्कि यह आम लोगों के लिए भी एक income का साधन बन सकता है। आम लोग भी इससे कईं तरह के लाभ उठा सकते हैं। हम अपनी रोज मर्रा कि ज़िंदगी में Digital Marketing से रूबरू होते हैं। चलिए जानते हैं कि आखिर Digital Marketing kya hai in Hindi?

Digital Marketing kya hai? | What Is Digital Marketing In Hindi?

सरल शब्दों में डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) इंटरनेट (Internet) के माध्यम से किए जाने वाला प्रचार है। यह प्रचार डिजिटल माध्यमों (Digital Devices) जैसे कंप्युटर (computer), लैपटॉप (लैपटॉप), मोबाईल फोन (Mobile phone), टैबलेट (Tablet), TVs इत्यादि पर किया जाता है। यह प्रचार internet पर search engine, websites, social media platforms, video streaming platforms, mobile Apps, blogs, इत्यादि पर की जाती है।

यह जानने क लिए कि Digital Marketing kya hai? हमारा यह जानना जरूरी है कि यह दो शब्दों से मिल कर बनी है।

  1. डिजिटल – Digital – यहाँ इस शब्द का प्रयोग Internet के लिए किया गया है।
  2. मार्केटिंग – Marketing – इसका मतलब विज्ञापन (Advertise) करना।

कुछ साल पहले तक हम ट्रडिशनल मार्केटिंग (Traditional Marketing) के द्वारा अपनी सेवाओं (services), वस्तुओं (products), ब्रांड (brand) और बिजनस (business) का विज्ञापन करते थे। यह विज्ञापन Televison मे, Radio पर, नूज़्पैपर (newspaper) मे, सड़क किनारे पोस्टर (roadside posters) लगाकर, और पर्चों (flyers or pamphlets) मे इश्तेहार (advertisement) छापकर किया करते थे।

उसी तरह अब यह सब विज्ञापन डिजिटल रूप (digital form) में Digital Platforms पर किए जाते हैं। Internet ने हमारा जीवन सरल कर दिया है। अब हम Digital Posters और Digital पर्चे (flyers), Video Ads, सोशल मीडिया Ads, इत्यादि का प्रयोग कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी Advertisement दिखा सकते हैं।

यह सस्ता ओर किफायती तरीका है अपने विज्ञापन को ज्यादा से ज्यादा और सही लोगों (right audience) तक पहोचाने का।

Digital Marketing किन devices पर कि जाती है? (Targeted Devices for Digital Marketing in Hindi)

  • Computer (कंप्युटर)
  • Laptop (लैपटॉप)
  • Mobile Phones (मोबाईल फोन)
  • Tablet (टैबलेट)
  • Television (Android और Smart TV) (टेलिविज़न)
  • Devices जो Internet का उपयोग करती हैं (Devices that uses Internet)

Digital Marketing कितने प्रकार कि होती है? | Types Of Digital Marketing In Hindi

Types Of Digital Marketing In Hindi

  1. SEM – Search Engine Marketing
  2. Social Media Marketing
  3. SEO – Search Engine Optimization
  4. Content Marketing
  5. Inbound Marketing
  6. Email Marketing
  7. ORM (Online Reputation Management)
  8. Affiliate Marketing
  9. Mobile Apps Marketing
  10. Marketing Automation
  11. Video Ads

आइए हम Digital Marketing types in Hindi के बारे मे चर्चा करते हैं।

  1. SEM (Search Engine Marketing) – सर्च इंजन मार्केटिंग
    सर्च इंजन मार्केटिंग (Search Engine Marketing) एक paid service है। इसका मतलब आप इसके लिए पैसे देते हैं। ज्यादातर हम इसे Google Ads के नाम से जानते हैं। भारत मे सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला search engine Google ही है।
    Google पर हम कईं प्रकार कि Ads चला सकते हैं। हम Ad चलाने के लिए Google (search engine) को पैसे देते हैं। हम पैसों का भुगतान या Ad पर Click होने से या ऐड दिखाने पर करते हैं।
  2. Social Media Marketing – सोशल मीडिया मार्केटिंग
    सोशल मीडिया मार्केटिंग (Social Media Marketing) अलग अलग Social Media Platforms पर कि जाती है। यहाँ भी हम अपनी Ad चलाने या विज्ञापन दिखने के लिए पैसों का भुगतान करते हैं। हम सभी Social Media का इस्तेमाल करते हैं और हम यहाँ तरह तरह के विज्ञापन भी देखते हैं। इन सभी विज्ञापन को दिखाने के लिए यह platforms कुछ राशि लेते हैं। कुछ सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले platforms हैं, Instagram, Facebook, Twitter, Snapchat, और LinkedIn।
  3. SEO (Search Engine Optimization) सर्च इंजन आप्टमज़ैशन
    SEO एक ऐसा माध्यम या process है, जिसका इस्तेमाल कर हम अपनी Website को सर्च रिजल्ट (search result) मे सबसे ऊपर लाने के लिए Search Engine के अनुकूल बनाते हैं। अपनी website को सर्च इंजन के लिए optimize करने के प्रोसेस को Search Engine Optimization। यह 2 प्रकार का होता है: On-Page SEO और Off-Page SEO।
  4. Content Marketing – कंटेन्ट मार्केटिंग
    Content मार्केटिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाली सामग्री या वस्तुओं को कहा जाता है। Content में Blog, Ebook (जैसे pdf, ppt इत्यादि फ़ाइल्स), Infographic, videos, और songs भी आते हैं। इस तरह कि मार्केटिंग के लिए अपने बिजनस क बारे मे कंटेन्ट बना के Internet के माध्यम से share किया जाता है। यह paid और unpaid दोनों ही तरह से होता है।
  5. Inbound Marketing – इन्बाउन्ड मार्केटिंग
    इस तरह कि मार्केटिंग को अलग अलग चरणों मे पूरा किया जाता है। पहला चरण है customer को attract (लुभाना) करना। दूसरा चरण है engage (अपनी Ad से व्यस्त) करना। तीसरा चरण है delight (खुश) करना।
  6. Email Marketing – ईमेल मार्केटिंग
    Company इसके जरिए अपने customers से एक तरफा बातचीत करती है। इसके use से कंपनी अपने customers (new और old) को अलग अलग offers, discounts, अपने new product या service कि जानकारी देने क लिए करती है। इसका इस्तेमाल अलग अलग जगह पर अलग तरीके से किया जाता है।
  7. ORM (Online Reputation Management) – अनलाइन रेपुटेशन मैनेजमेंट
    यह मार्केटिंग का एक ऐसा तरीका है जिससे company अपनी image (छवि) बनाती है। इस तरह कि मार्केटिंग क बारे मे ज्यादातर लोग नहीं जानते। और जो जानते हैं उन्हे इसका उपयोग करना अच्छे से नहीं आता। इसे न केवल कंपनी, बल्कि professional (पेशेवर) लोग भी अपनाते हैं।
  8. Affiliate Marketing – अफिलीएट मार्केटिंग
    इस तरह कि मार्केटिंग में आपको किसी दूसरे कि service या product को बेच कर comission मिलता है। एक बार आप affiliate बनने कि सारी योग्यताओं को प्राप्त कर लेते हैं तो आप अपनी website, social media, या YouTube पर दूसरों के लिए प्रमोशन कर उनसे comission ले कर कमाई कर सकते हैं।
  9. Mobile Apps Marketing – मोबाईल एप मार्केटिंग
    यह भी Search Engine Marketing का ही हिस्सा है। इसमे हम Google के Play Store या Apple के App Store में Paid Ads चलाते हैं।
  10. Marketing Automation – मार्केटिंग औटोमेशन
    मार्केटिंग औटोमेशन में software और online tools का प्रयोग किया जाता है। Marketing Automation एक process है जिसके इस्तेमाल से हम सभी marketing कि गतिविधियों को सॉफ्टवेयर क जरिए चला कर छोड़ दिया जाता है। ज्यादातर इससे Email, Social Media, और मार्केटिंग कि reports निकालने के लिए किया जाता है।
  11. Video Ads – विडिओ ऐड
    जैसा कि इसके नाम से ही हम पता लगा सकते हैं। इस प्रकार कि मार्केटिंग मे Video का प्रयोग किया जाता है। YouTube एक बोहोत ही समान्य उदाहरण है जहां हम इस तरह कि Ads देखते हैं। YouTube के अलावा वेबसीटेस और Social Media पर भी यह Ads देखी जा सकती हैं।

What are the assets of Digital Marketing in Hindi? Digital Marketing kya hai? इसके types कॉनसे हैं? यह तो अब हम जान गए हैं। अब इसमे इस्तेमाल किए जाने वाले assets कॉन्से हैं? यह ब जान लीजिए।

Digital Marketing के यह assets बोहोत ही common हैं। आप लोग इनके बारे मे जानते तो हैं मगर इनकी उपयोगिता या अहमियत के बारे मे शायद उतना ना जानते हों।

Digital Marketing के assets in Hindi:

  • Website
  • Google My Business (सर्च इंजन पर बिजनस register करना)
  • Product या Services कि Catalog
  • Online Brochures, Flyers
  • Infographics
  • PPT, PDF files
  • Social Media Accounts
  • Online Mentions and Reviews
  • Videos etc.

इस प्रकार क कईं assets हैं जिनका प्रयोग कर Digital Marketing कि जाती है।

सबसे जरूरी बात यह है कि, यह सभी assets आपके business संबंधित होने चाहिए। आप किसी और कि assets को कॉपी कर अपने लिए मार्केटिंग नहीं कर सकते।

Digital Marketing इतनी असरदार और उपयोगी कैसे है? | Effectiveness and Usefulness Of Digital Marketing in Hindi?

हम लोग इंटरनेट (Internet) की दुनिया मे प्रवेश कर चुके हैं। यह युग इंटरनेट (Internet) का है और यह कहना गलत नहीं होगा की हम इस पर काफी हद तक निर्भर हैं। आज से 10 साल पहले तक हम लोग इंटरनेट (Internet) का प्रयोग केवल संदेश (message) या ईमेल (email) भेजने के लिए करते थे। कुछ प्लेटफॉर्म का प्रयोग हम चैटिंग (chatting) के लिए या अपने जानने वालों से संपर्क मे रहने के लिए करते थे।

इस बदलते युग मे इंटरनेट का प्रयोग भी बदल गया है और हम डिजिटल युग (Digital Era) मे प्रवेश कर चुके हैं। आज दुनिया मे सब लोग इंटरनेट (Internet) क बारे मे जानते हैं ओर उनमे से 60% से ज्यादा लोग डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) के बारे मे जानते हैं।

आज से पहले तक अगर आप नहीं जानते थे कि Digital Marketing kya hai? और यह इतनी सुप्रसिद्ध (famous) क्यों है? तो आपको बता दें की आप भी इसका प्रयोग करते हैं ओर जाने अनजाने आप इससे लाभ भी उठाते हैं।

Digital Marketing क्यों जरूरी है? Why is Digital Marketing important In Hindi?

जिस तरह एक company के लिए Marketing करना जरूरी है उसी तरह Digital Marketing कि भी अपनी अहमियत है। आज के समय में Internet, Digital Media और Social Media जैसे साधन हर घर मे मौजूद हैं। Information के ये सभी साधन Digital Marketing के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

लोग आज shopping के लिए भी Internet द्वारा Ecommerce websites या Mobile App का इस्तेमाल करते हैं। अपनी Train, Bus या Aeroplane कि टिकट भी mobile या computer से बुक करते हैं। ज्यादा से ज्यादा लोग Internet का उपयोग करने लगे हैं। यही कारण है कि Digital Marketing का इस्तेमाल कर अपनी Ad को कम समय, कम दाम में ओर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुच सकते हैं।

ईसके प्रयोग से हम अपनी मनचाही या Targeted Audience (वह लोग जो हमारा प्रोडक्ट या सर्विस लेने के इच्छुक हैं) तक आसानी से पहोच सकते हैं। हमारा Ad केवल उन्ही को दिखेगा जिनको हम दिखाना चाहते हैं। इससे समय और पैसे दोनों कि बचत होती है।

Digital Marketing का उपयोग कौन और कैसे कर सकते हैं?

जैसा कि मैंने बताया कि Digital Marketing का प्रयोग अपनी services और business को promote करने के लिए करते हैं। आइए जानें कौन इसका प्रयोग या इस्तेमाल कर सकता है।

  • Business अपने ग्राहकों को product बेचने के लिए
  • Business अपने ग्राहकों को services बेचने के लिए
  • एक Business दूसरे business को अपने product बेचने के लिए
  • एक Business दूसरे business को अपनी सर्विसेज़ बेचने के लिए
  • Influencers या professionals अपने काम को promote करने के लिए etc.

आशा है कि, Digital Marketing kya hai? (What is Digital Marketing in Hindi?) इस प्रशन का उत्तर अब आप जान गए होंगे। और आप भी अगर इसका उपयोग अपने बिजनस या personal use के लिए करना चाहते हैं तो आपको यह पता चल गया होगा कि आप किस तरह के साधनों का इस्तेमाल कर सकते हैं। हमने इस article में Digital Marketing के टाइप्स, uses, benefits, और किस तरह के बिजनस के लिए कॉन्से type कि marketing कि जरूरत है इस बारे में आपको जानकारी दी है।

मैं आपको इसकी तरह कि इससे जुड़ी और जानकारी यहीं देता रहूँगा। और उम्मीद करूंगा कि आप Digital Marketing करना भी सीख जाएंगे।

आप यह जानकारी अपने दोस्तों के साथ share करें। हो सकता है कि यह जानकारी उनके लिए भी उपयोगी होगी और उनके भी कईं प्रश्नों के उतार जैसे Digital Marketing kya hai? इसके लाभ इत्यादि यही मिल जाए। साथ ही उन स्टूडेंट्स क साथ share करीं जो यह सीखना चाहते हैं।

आपको अगर कोई doubt है या आप और भी किसी तरह कि जानकारी लेना चाहते हैं, तो आप comment में लिखकेर पूछ सकते हैं। साथ ही यह भी बता सकते हैं कि यह जानकारी आपको कैसी लगी।

Conclusion (निष्कर्ष) (Digital Marketing kya hai in Hindi?)

आज Digital Marketing एक एैसा माध्यम बन गया है, जिससे छोटे से छोटा व्यापार (business) भी काफी जल्दी और कम खर्च में तररकी कर सकता है। दोनों उपभोगता (consumer) और व्यापार (business) के बीच का रिश्ता भी बना रहता है। यह माध्यम एक दूसरे से जुड़े रहने के काफी अफसर प्रदान करता है। इससे company को आगे बदने मे सहायता मिलती है और उपभोगता को भी अच्छी सर्विस मिलती है।


शेयर

Leave a Comment