आपने क्रेडिट कार्ड के बारे में, क्रेडिट कार्ड offers के बारे में, और क्रेडिट कार्ड के फायदे के बारे में तो सुना ही होगा। लेकिन क्रेडिट कार्ड क्या होता है? या क्रेडिट कार्ड कैसे यूज करें और कैसे बनवाएं? ये सब जानना बहुत जरूरी है। इससे आप काफी पैसे बचा सकते हैं, और बहुत ही smart तरीके से shopping भी कर सकते हैं।
Table of Contents
क्रेडिट कार्ड क्या होता है? | Credit Card Kya Hota Hai?
क्रेडिट (credit) एक इंग्लिश का शब्द है जिसका मतलब है उधार। क्रेडिट कार्ड बैंक या वीतीय सेवाएं (financial services) देने वाली कम्पनियों के द्वारा बनाया गया प्लास्टिक का एक कार्ड होता है, जिसके जरिए वे आपको उधार पर कुछ राशि देते हैं। इस राशि से आप कहीं भी किसी भी shop, mall, online store इत्यादि में खरीददारी कर सकते हैं।
यह एक तरह का उधार कार्ड है जिसमे पहले से निर्धारित कुछ पैसे होते हैं। इसका इस्तेमाल करने के बाद हर महीने इसका बिल आता है और आपको क्रेडिट कार्ड कि इस्तेमाल कि गई राशि को लौटाना होता है।
क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है? | Credit Card Kaise Banwaye?
क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए अपक पास कुछ documents होने चाहिए। इसके अलावा कुछ शर्तें भी हैं।
1. Age 18 से ज्यादा होनी चाहिए।
2. आप या तो business करते हों या काही job।
3. आपकी सालाना या हर महीने (monthly) कि कुछ minimum income होनी चाहिए। (यह income सभी कार्ड्स के लिए अलग अलग होती है)
4. आपकी income का proof होना चाहिए। जैसे: बैंक कि statement या salary slip।
5. आपका id कार्ड जो आपकी age और आपके address कि verification कर सके।
यह कुछ आम documents हैं जिनसे क्रेडिट कार्ड बनवाया जा सकता है। सभी बैंक या वीतीय संस्थाएं ये सब documents मांगती हैं।
इसके अलावा सबसे अहम बात आपका Credit Score भी अच्छा होना चाहिए।
Credit Score Kya hai?
Credit Score यह तय करता है कि आपको क्रेडिट कार्ड या loan दिया जाएगा या नहीं। और साथ ही कितनी कीमत तक का loan या क्रेडिट आपको मिलेगा ये भी इसी से तय होता है।
जब भी हम पहली बार लोन (loan) लेते हैं, तो यह score बनना शुरू होता है।
Credit Score कितना होना चाहिए?
क्रेडिट स्कोर 300 से 900 तक होता है। जितना ज्यादा स्कोर उतना ही आपके लिए अच्छा होता है। आम तौर पर 650 से अधिक का स्कोर अच्छा माना जाता है।
Credit Score कम कब होता है?
यह स्कोर कम भी हो सकता है। अगर आप अपने लोन कि किश्त (EMI) समय रहते नहीं देते या कोई loan नहीं चुकाते और अक्सर आपको लेट (late) charges भी भरने पड़ते हैं, तो आपका स्कोर धीरे धीरे कम हो जाता है। इससे आपको कोई भी बैंक किसी भी तरह का लोन या क्रेडिट कार्ड नहीं देता।
Credit Score ज्यादा कब होता है?
अगर आप समय के साथ साथ लोन (loan) लेते रहते हैं, और आप अपने सभी लोन समय रहते चुका भी देते हैं। तो आपका क्रेडिट स्कोर बड़ने लगता है।
क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या है?
Credit Card kya hota hai? यह जानने के बाद आपको अंदाजा हो गया होगा कि इसके क्या फायदे हो सकते हैं। क्रेडिट कार्ड काफी उपयोगी होता है। अगर इसका सही से इस्तेमाल किया जाए तो क्रेडिट कार्ड के फायदे भी काफी होते हैं।
1. यह जरूरत के वक्त काफी काम आता है। अगर आपके पास ईमर्जन्सी (emergency) में पैसे नहीं हैं, तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और बाद में बिल चुका सकते हैं।
2. कुछ क्रेडिट कार्ड्स में discount offers, cashbacks, आसान EMI और reward points मिलते हैं।
3. ज्यादातर क्रेडिट कार्ड का बिल आपको 45 दिन तक चुकाना होता है। इसका मतलब अगर आपका बिल आज बनता है, तो आपको उसके पैसे आज से अगले 45 दिन तक चुकाने होते हैं।
4. Cashback – कुछ credit cards में उन्हे इस्तेमाल करने पर cashback भी मिलता है। यह ज्यादा नहीं होता लेकिन फिर भी इससे कुछ फायदा तो होता है।
5. EMI – अगर आपका बिल ज्यादा है और आप एक बार में नहीं देना चाहते, तो आप EMI से भी बिल चुका सकते हैं। हालांकि इसके कुछ charges देने होते हैं।
6. इससे आपको pre-approved loan भी मिलता है।
7. अगर आप अपना अच्छा credit score बनाना चाहते हैं जिससे आपको आगे चलकर कोई बड़ा auto या home loan मिल सके, तो भी यह काम आता है। आप credit card ले कर उसका इस्तेमाल करें और समय से सभी बिल pay करें तो स्कोर भी अच्छा होगा।
8. Railway, Airlines, Amazon जैसे बड़े brands के कार्ड्स लेने पर काफी exclusive offers मिलते हैं जो debit card या अनलाइन payment में नहीं मिलते।
9. Online transactions के लिए भी यह काम आता है।
10. अगर आप क्रेडिट कार्ड का बिल समय रहते चुका देते हैं, तो आपको इस उधार कि राशि पर किसी भी तरह का ब्याज (Interest) नहीं चुकाना होता।
यह कुछ आम क्रेडिट कार्ड के फायदे हैं। अगर आपके पास premium card है तो उसके और भी ज्यादा फायदे हो सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड के नुकसान क्या हैं?
कुछ लोग जिन्हें यह कार्ड इस्तेमाल करना नहीं आता, वे हमेशा क्रेडिट कार्ड को एक बुरी आदत या नुकसान देने वाला कार्ड बोलते हैं। हालाकीं इसके नुकसान इसे यूज करने वालों पर निर्भर हैं।
1. समय पर बिल न देने से काफी ज्यादा charges देने होते हैं। और इन charges पर GST भी लगता है।
2. कुछ credit cards का interest rate आम लोन से बहुत ज्यादा होता है।
3. अगर आपको अपनी billing date के बारे में नहीं पता, और अपने कार्ड का कितना इस्तेमाल किया है यह भी नहीं पता, तो आपको interest, charges, और उन पर GST सभी एक साथ देना होगा।
4. कुछ credit cards के लिए आपको एक हर साल एक fees देनी होती है।
क्रेडिट कार्ड कैसे यूज करते हैं?
अभी तक आप जान गए हैं कि क्रेडिट कार्ड क्या होता है? इसमें किस तरह कि सुविधाएं मिलती हैं? तो आप इसे यूज करने का तरीका भी जान लें। इससे आपके काफी काम आएगा।
1. बिल Cycle / Bill Date –
सबसे पहले आपको अपने क्रेडिट कार्ड कि बिल date को जानना बहुत जरूरी है। इस्तेमाल करने से पहले आपको आपका कार्ड मिलने पर बिल date भी दी जाएगी।
अब आप अपना कार्ड कोशिश करें कि बिल date से एक या दो दिन बाद ही इस्तेमाल करना शुरू करें। इससे आपको काफी समय लगेगा अपना बिल चुकाने में।
2. Credit Card Limit –
अपने क्रेडिट कार्ड कि limit को याद रखें और उसी के मुताबिक कम खर्च करें। जरूरी नहीं है कि आपको कार्ड कि लिमिट जितना ही उसे इस्तेमाल करना है। याद रहे यह बिल आपको कुछ ही दिनों में चुकाना भी है।
3. Spend Limit – खर्चने कि क्षमता –
अगर आपकी सैलरी या income Rs.20000 है तो कोशिश कीजिए अपने कार्ड को भी इससे ज्यादा इस्तेमाल ना करें। इससे आप समय रहते बिल का भुगतान कर पाएंगे।
किसी भी जगह shopping करनी हो उनकी या अपने क्रेडिट कार्ड कि website check करें। यहाँ आपको उन offers कि list मिलेगी जो आपके कार्ड पर उपलब्ध हैं।
4. कुछ बैंक एक निर्धारित राशि के इस्तेमाल पर 0% interest देते हैं। यह भी बैंक कि वेबसाईट से देखें इससे आपको महंगी shopping करने पर फायदा होगा। आप बिना extra खर्च किए EMI पर shopping कर सकते हैं। लेकिन इसकी आदत ना डालें।
क्रेडिट कार्ड कौन ले सकता है?
जिसकी उम्र 18 साल से अधिक हो और उसके पास एक नियमित और निर्धारित आय का साधन हो, क्रेडिट कार्ड ले सकता है।
FAQ
Credit in hindi
Credit ka hindi meaning hai उधार (udhaar).
क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए?
सभी क्रेडिट कार्ड के लिए अलग अलग सैलरी मांगी जाती है। सैलरी से यह भी तय होता है कि आपको Silver, Golden, Platinum या दूसरा कोई प्रीमियम कार्ड दिया जाए।
क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है?
आपकी वेरीफिकेशन होने के बाद 3 से 5 business days में कार्ड बन जाता है। लेकिन उससे पहले कि प्रकृया सभी बैंक कि अलग होती है और दिन भी उसी के साथ कम या ज्यादा लगते हैं।
क्रेडिट कार्ड में न्यूनतम देय राशि क्या है?
आपके द्वारा इस्तेमाल कि गई राशि का कुछ प्रतिशत (%) आपको minimum देना होता है। यह सभी बैंक के लिए अलग अलग है।
क्रेडिट कार्ड का पेमेंट नहीं किया तो क्या होगा?
अगर क्रेडिट कार्ड का पेमेंट नहीं करते, तो क्रेडिट कार्ड कंपनी आप पर केस कर सकती है। और आपका क्रेडिट स्कोर भी खराब हो जाता है। इससे आपको कहीं भी loan नहीं मिल पता।
निष्कर्ष / Conclusion
इस पोस्ट में मैंने आपको बताया:
1. क्रेडिट कार्ड क्या होता है?
2. क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है?
3. Credit Score kya hai?
4. क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या है?
5. क्रेडिट कार्ड के नुकसान क्या है?
6. क्रेडिट कार्ड कैसे यूज करते हैं?
आशा करता हूँ कि क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी मैंने आपको दे दी है। अगर आपको और भी कुछ जानना है तो आप कमेन्ट कर पूछ सकते हैं।
अपने दोस्तों के साथ भी इसे शेयर कर सकते हैं।