10 Best Linkedin Profile Tips in Hindi | SEO Of LinkedIn Profile

शेयर

LinkedIn एक social media platform है जिसके बारे में लोग जानते तो हैं, मगर LinkedIn Profile को optimize कैसे करें, यह नहीं जानते। आप इस ब्लॉग से जानेंगे कि how to optimize LinkedIn profile in Hindi। अर्थात आप जानेंगे कि LinkedIn कि प्रोफाइल को कैसे job लेने योग्य बनाया जाए।

LinkedIn के बारे में हमनें पहले भी बात कि है और उसमे हमनें बताया है कि कैसे यह professional लोगों से connect रहने में काम आता है। इसके बारे में schools या colleges में ज्यादा नहीं बताया जाता मगर यकीन मानिए यह अगर ठीक तरह से इस्तेमाल में लाया जाए तो आपको देश और विदेश में भी बेहतर जॉब के अफसर मिल सकते हैं।

आप LinkedIn के बारे में और ज्यादा यहाँ से जान सकते हैं:

आज मैं 10 steps में बताऊँगा कि how to optimize LinkedIn profile in Hindi। अगर आप ये आसान स्टेप्स को अभी से follow करेंगे तो आपको पता चलेगा कि कैसे LinkedIn profile को setup करें, जिससे नौकरी के लिए apply करते समय आपकी profile से भी एक अच्छा impression बने।

आप इन steps को LinkedIn प्रोफाइल का SEO (SEO of LinkedIn Profile in Hindi) भी बोल सकते हैं। हम यह लिस्ट Hindi और English दोनों में ही आपसे शेयर करेंगे जिससे आप अगर किसी कि सहायता से अपनी profile update करना चाहते हैं तो आपको आसानी होगी। साथ ही हम इस लिस्ट का महत्व भी विस्तार से बताएंगे।

Tips for SEO of LinkedIn Profile in Hindi

  1. Profile Picture – Passport size फोटो का इस्तेमाल करें। (Put your Headshot)
  2. Profile कि headline में keyword का use करें और उसे आकर्षित बनाएँ। Keywords का मतलब है आपकी प्रोफाइल से संबंधित शब्द। जैसे: Digital Marketing Expert, Web Developer इत्यादि profiles के लिए एैसे शब्द इस्तेमाल कर सकते हैं।
  3. Profile summary में keywords का इस्तेमाल करें और कोशिश करें कि वो अच्छी और professional हो। किसी कि मदद से भी लिखवा सकते हैं मगर याद रखें जो summary आप लिखेंगे आपको उसे समझना भी आना चाहिए।
  4. आप अपनी profile में endorsements और recommendations बढ़ाएं।
  5. LinkedIn पर अच्छे groups को join कर अपना network बड़ाएं।
  6. आप LinkedIn पर रोज ऐक्टिव रहें। अच्छे पोस्ट डालें जो आपके काम (profession) से जुड़े हों। साथ ही Articles लिखें ओर उसमे hashtags use करें।
  7. आप अपनी Profile का custom url अर्थात url को edit कर उसमें अपना नाम डालें और उसे अपने Email में इस्तेमाल करें।
  8. Experience वाले section में अपने पुराने काम ओर profile कि details डालें।
  9. दूसरे users कि posts के साथ engage करें जैसे कि like और comment करें।
  10. दूसरों कि पोस्ट को शेयर करें जिससे उनके network के लोगों तक भी आप पहोच पाएंगे।
Tips for SEO of LinkedIn Profile in Hindi

Tips for SEO of LinkedIn Profile in English

  1. Put up your
  2. Write a compelling headline and use keywords in it.
  3. Write a killer professional summary and use keywords.
  4. Get endorsement and recommendations.
  5. Join LinkedIn groups to expand your network.
  6. Post every day and also write articles, use hashtags.
  7. Get your customized URL (include your name) and use it in email signatures and resume.
  8. Optimize the experience section and make sure to mention all past jobs and achievements.
  9. Engage with the posts on your feed.
  10. Share others’ posts so you can drive 2nd/3rd-degree connection traffic.

Tips for SEO of LinkedIn Profile in Hindi का महत्व।

  1. Profile Picture – Passport size photo लगाने से आपकी प्रोफाइल और आकर्षित लगती है, और आप अगर shirt और tie पहने कोई photo का इस्तेमाल करते हैं, तो, वो काफी पेशेवर (professional) लगता है।
  2. Profile Headline – आपकी profile कि headline को सबसे पहले देखा जाता है। और अगर आपने इसमे keywords का सही इस्तेमाल किया तो आप search में भी सबसे ऊपर आतें हैं। keyword आपके व्यवसाय (profession) से जुड़ा होना चाहिए।
  3. Profile Summary – यहाँ भी आप keywords का सही उपयोग करते हुए अच्छी summary लिखिए जो आपे काम को संक्षेप (short) में लेकिन जरूरी points को दर्शाये (highlight करे)।
  4. Endorsement और recommendations – आप अपने सह कर्मियों (colleague), अपने teachers, अपने boss या network के लोगों को अपने skills और achievements के बारे बताएं। Endorsement और recommendation एक तरह से आपके काम कि सिफारिश करने का काम करते हैं।
  5. Groups Join करें – LinkedIn में भी Facebook कि ही तरह groups होते हैं। इन ग्रुप्स में आप active रहें। content share करें।
  6. Post Daily – LinkedIn का daily उपयोग करें। जरूरी नहीं है कि आप केवल जॉब ढूंढने के लिए इसका इस्तेमाल करें। आप अपने व्यवसाय से संबंधित न्यूज, updates और trends को शेयर करें। Post डालें और articles भी लिखें। इनमें hashtag का भी use करें जो काफी मदद करते हैं आपकी posts या profile को सबसे ऊपर rank करने में।
  7. Custom Profile url बनाएँ – aap LinkedIn में अपनी profile के url (profile link) को change कर उसमें अपना नाम या अपनी company का नाम भी डाल सकते हैं। इससे आपकी profile को याद रखना भी आसान हो जाता है। साथ ही इसे अपने email के signature में share करें और अपने resume में भी add करें।
  8. Experience Section Optimize करें – अपने experience में points बना कर अच्छे से details में बताएँ आपने पुरानी companies में क्या काम किए और क्या achievements मिले।
  9. Engage With Posts – दूसरों कि posts को like करें और उस पर comments भी करें। लेकिन किसी भी post पर ऐसे कि comment या like न करें। आपकी engagement भी relevant होनी चाहिए।
  10. Share others’ posts – दूसरों कि पोस्ट share करने से आपको आपके network (आपसे connected या आपके followers) के अलावा और भी लोगों तक पहोच (reach) मिलेगी। इससे आपके connections भी बड़ेंगे।

यह steps बोहोत ही आसान हैं। आप अपनी profile को इस तरह updated रखेंगे तो आप highlighted रहेंगे। आपकी profile visibility बड़ेगी तो आपको जॉब मिलने के chance भी ज्यादा रहेंगे।

आशा करता हूँ कि आपको ये आसान SEO tips for LinkedIn profile अच्छे लगे और आप इसका फायदा भी उठा पाएँ। आप इसे अपने friends के साथ share कर सकते हैं। अपनी social media profile पर भी share कर सकते हैं।

अगर आपके पास LinkedIn से जुड़े कोई भी सवाल हैं तो आप comment कर के पूछ सकते हैं। हम आपके सवालों का जवाब देने कि पूरी कोशिश करेंगे।


शेयर

Leave a Comment