About Us

Tipsinhindi.co.in एक ज्ञानकोष है। यहाँ हमारे पाठकों को Digital Marketing संबंधित, Social Media संबंधित, और technology इत्यादि संबंधित ज्ञान (information) मिलेगा। इसके साथ ही daily के इस्तेमाल में होने वाले कुछ tips & trics share किए जाएंगे। यह tips social media, computer, mobile, mobile Apps और तरह तरह के काम में आने वाले daily use के products इत्यादि के बारे में होंगे।

यहाँ विभिन्न प्रकार के technology संबंधित लेख भी हम लिखेंगे और यह सभी ऐसी भाषा में लिखे जाएंगे जो हम आम तौर पर इस्तेमाल करते हैं।

हम यह सभी जानकार हिन्दी तथा English में देंगे। अर्थात English के कुछ ऐसे शब्दों का प्रयोग करेंगे जो हम रोजाना की ज़िंदगी में एस्तेमाल करते हैं। और साथ ही English के कठिन शब्दों का मतलब ( ) में लिखेंगे जिससे पाठकों को नए शब्द सीखने को मिलेंगे।

यह blog ना केवल tricks और tips सिखाएगा, बल्कि English में प्रयोग किए जाने वाले कुछ कठिन शब्द भी सिखाएगा। इससे पाठकों को काफ़ी कुछ सीखने को मिलेगा। जिस तरह हम आम ज़िंदगी में English के काफी शब्दों का प्रयोग करते हैं, और हिन्दी भाषा में उनका भी इस्तेमाल करते हैं, उसी तरह हम यहाँ लेख लिखेंगे जिससे पाठकों को पढ़ने और समझने में आसानी होगी। जो शब्द कठिन होंगे हम वह उसके मतलब के साथ ही लिखेंगे।

अगर पाठकों को यहाँ किसी भी प्रकार की जानकारी लेनी हो जो यहाँ उप्लब्ध नहीं है, तो comment कर हमसे पूछ सकते हैं। हम हमारे पाठकों के लिए वो सभी जानकारी यहाँ जल्द से जल्द उप्लब्ध करवाएँगे।

हमारे लेख काफी research करने के बाद ही publish किए जाते हैं। हम कईं घंटों कि research कर एकदम सटीक जकरी प्रदान करते हैं। साथ ही कोशिश करते हैं कि screenshot तथा sources भी mention करें, जिससे पाठकों को आसानी हो।

हमारी website पर आने का आपका शुक्रिया। हम आशा करते हैं कि आपको हमारे लेख पसंद आएंगे, और हमारे ये लेख आपके किसी काम आएं।