आज आपको बताते हैं बिना कोई software डाउनलोड करे आसान तरीके से एक phone में 2 WhatsApp कैसे चलाते हैं?, 1 phone me 2 WhatsApp चलाने का आसान तरीका।
अक्सर लोग दो mobile phone का इस्तेमाल करते हैं। कुछ लोग अपने बिजनस के लिए 2 मोबाईल रखते हैं तो कुछ लोग अपना पर्सनल phone अलग और वर्क (professional) के लिए अलग फोन रखते हैं। हालांकि 2 फोन साथ मे ले कर चलना मुश्किल होता है। और हम सब जानते हैं आज ज्यादातर काम लोग chat या message के जरिए करते हैं।
1 Phone Me 2 WhatsApp Kaise Use Karte Hain?
- आप Google Play Store या Apple App Store से WhatsApp Messenger डाउनलोड करें।
- अब आप Google Play Store या Apple App Store से ही WhatsApp Business डाउनलोड करें।
आप यह दोनों Apps का इस्तेमाल एक साथ एक मोबाईल में कर सकते हैं। अगर आपका phone 2 सिम कार्ड (dual sim) वाला है, तो आपको अकाउंट बनाते (account create) समय OTP (one time password) आपके फोन में ही आ जाएगा। यदि आप दोनों सिम कार्ड अलग अलग phone में इस्तेमाल करते हैं, तो, आप दूसरे फोन से भी OTP पढ़ कर अपने पहले (जिसमे दोनों WhasApp डाउनलोड करे हैं) फोन में इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप अपने WhatsApp business App को चाहे तो personal use के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
दूसरा तरीका – Second Method
1 Phone Me 2 WhatsApp Kaise Chalate Hain? Iska Dusra Tarika
अगर आपके पास Oppo, Xiaomi, या Honor कंपनी का फोन है, तो आप और आसानी से ये काम कर सकते हैं। ज्यादातर इन phones में यह ऑप्शन पहले से ही मौजूद है।
- अपने Phone का Settings Option ओपन करें।
- Dual Apps ऑप्शन को ओपन करें।
- WhatsApp के सामने वाले बटन को On कर दें।
- आपके phone में दूसरी WhatsApp App डाउनलोड हो जाएगी।
आप इसमे अपने दूसरे phone नंबर से sign in कर सकते हैं।
तो यह थे कुछ आसान तरीके। अब आप जान गए होंगे कि बिना किसी एक्स्ट्रा software के डाउनलोड किए kaise ek phone me 2 WhasApp chalate हैं।
1 फोन में दो WhatsApp चलाने के फायदे | Benefit Of Using 2 WhatsApp In One Mobile
WhatsApp सबसे आसान तरीका है message भेजने का और अब तो call करने के लिए भी इसका इस्तेमाल बोहोत आम हो गया है। 2 WhatsApp 1 mobile में रखने से यह फायदा है कि आपको 2 फोन लेकर नहीं चलना पड़ता। आप दूसरे फोन कि call divert (1 फोन कि कॉल को दूसरे फोन पर ट्रांसफेर) कर सकते हैं। और अगर कोई आपको मैसेज (message) करता है, या आपको मैसेज के जरिए आपकी लोकेशन (location), आपसे कोई photo या media file, काम के डॉक्युमेंट्स (documents) शेयर (share) करने को बोलता है, तो, आप आसानी से कर सकते हैं। यदि आप 2 sim card वाला phone use करते हो, तब भी यह तकनीक आपके काम या सकती है।
आप अपने business और personal नंबर दोनों ही 1 phone में रख सकते हैं ओर इससे आपको 2 फोन एक साथ नहीं रखने पड़ेंगे।
आप 2 sim card वाले phone में भी 2 WhatsApp use कर सकते हैं जिससे आप अपना personal और work का नंबर अलग अलग रख सकते हैं।
अगर आपको कोई समस्या या डाउट है, तो आप नीचे comment कर पूछें। आपके सभी सवालों का जवाब कमेन्ट में दे दूंगा। या उस पर भी एक स्पेशल ब्लॉग पोस्ट लिख दूंगा।